Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सड़क पर चलती एक कार में भीषण आग (Burning car in Gwalior) लग गई. कार अचानक धूं-धूं कर जलने लगी. हालांकि, पुलिस के जवानों ने कार मे फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.
ऐसे लगी कार में आग
घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना इलाके की है. सड़क पर दौड़ती एक कार में से पहले चिंगारियां निकली. फिर अचानक तेज लपटों के साथ धूं-धूं कर जलने लगी. आग की लपटों में कार चालक समेत तीन अन्य लोग अंदर ही फंस गए.
ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan: सैफ अली खान की टीम ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, बताया एक्टर का हाल
आग की सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन
आग में लोगों को फंसे देख गोला का मंदिर थाने के आरक्षकों ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों लोगों को कार से सुरक्षित निकाला. आग की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ गई, जिसने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Crime: 'शादी का झांसा देकर...', विधवा महिला ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप, आधी रात पहुंची महिला थाना