
MP News In Hindi : एमपी पुलिस की भर्ती को लेकर करीब 58 हजार प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी. लेकिन लंबे समय से प्रतिभागी रिजल्ट के इंतजार में सालों से घर में बैठे हुए हैं. लेकिन लगातार हो रही देरी कि वजह से प्रतिभागियों ने गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भोपाल पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बता दें, इस दौरान जून 2023 में MPESB द्वारा आयोजित परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर गुस्सा साफ तौर पर देखा गया. शाहजहांनी पार्क में सुबह से ही प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लगने लगा था. सरकार से एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी करने की मांग की है.
नवंबर में हुआ था फिजिकल टेस्ट
करीब साढ़े सात हजार पदों के लिए नवंबर 2024 में फिजिकल टेस्ट हुआ था. इसमें करीब 58 हजार प्रतिभागी प्रतिभाग किए थे. लेकिन महीने और महीने के बाद साल गुजर जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ. इस देरी की वजह से अभ्यार्थी नाराज चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ayurvedic Hospital : विंध्य के लोगों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा केरल, वजह जानकर कहेंगे अरे.. वाह !
अभ्यर्थियों ने NDTV से बयां किया दर्द

अभ्यर्थियों ने कहा हम ओवर एज होने की कगार पर हैं. कई अभ्यर्थियों ने कर्ज ले रखा है. बैंक अब उन्हें नोटिस भेज रही है. अब उनके पास कोई रास्ता नही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें ताने सुनने को मिलता है. MPESB और सरकार की ओर से कोई जवाब भी नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के