
Ayurvedic Hospital Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा का आयुर्वेदिक अस्पताल और कॉलेज अपने इलाज के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चित है. यहां पर इलाज करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. परिसर में आयुर्वेदिक पद्धति से पंचकर्म, छार सूत्र, लीच थेरेपी से लोगों का इलाज किया जाता है. यहां पर एक्स-रे और पैथोलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध है. लेकिन रीवा का यह अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा था. फिलहाल मध्य प्रदेश शासन ने रीवा के आयुर्वेदिक कॉलेज को आठ लेक्चर उपलब्ध करा दिए हैं. जिसमें से सात रीवा में काम कर रहे हैं, एक का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ का कहना है, हमें वह डॉक्टर तो मिल गए हैं जिनकी हमें बेहद जरूरत थी.
'अब नहीं जाना पड़ेगा केरल'
डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ कहते हैं, हमारे यहां मरीज के इलाज की ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध है. हम क्षार सूत्र, लीच पद्धति, और पंचकर्मा से मरीज का इलाज करते हैं. पंचकर्मा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का इलाज है, इस इलाज को कराने के लिए लोग केरल की ओर जाया करते थे. अब उनको यह सुविधा रीवा में उपलब्ध होने लगेगी. उन्हें केरल नहीं जाना पड़ेगा, हमने डॉक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ से बात की.
ये भी पढ़ें- Rewa News: व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर में आया नया मेहमान, रखा गया मोहन द्वितीय नाम, जानें-पूरी कहानी
मरीजों को मिलेगी राहत
हमारे पास अब लेक्चरर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अभी तक हम यह काम पीजी होल्डर से चला रहे थे. अब हमको जरूरत है, उच्च पदों पर काम करने वाले डॉक्टरों की, प्रोफेसर और रीडर की, फिलहाल शासन स्तर से उच्च पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है, शासन स्तर से प्रयास है, 10 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस वाले डॉक्टर को हायर पोस्ट पर पदस्थ कर दिया जाए. जिससे अस्पताल आने वाले तमाम मरीज को इलाज की सुविधा सुचार रूप से संचालित की जा सके. मरीजों को बेहतर लाभ, बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
ये भी पढ़ें- MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के