
MSP For Kharif Crops 2025-26: किसानों के लिए मोदी कैबिनेट ने बड़ी खुशखबरी दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना के अंतर्गत ब्याज छूट को जारी रखने और आवश्यक निधि व्यवस्था को मंजूरी दी है. सरकार ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, जिससे उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके. पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रामतिल (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए एमएसपी में वृद्धि की गई है.
मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंज़ूरी दी
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 28, 2025
इसकी कुल धनराशि 2,07,000 करोड़ है, प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को उनकी लागत के ऊपर न्यूनतम 50% मार्जिन मिले
-#CabinetDecisions पर… pic.twitter.com/lRRTjv0Dgf

MSP For Kharif Crops 2025-26: समर्थन मूल्य में वृद्धि
कृषि मंत्री ने PM का जताया आभार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अन्नदाताओं के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है. आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. सभी फसलों के MSP में वृद्धि देशभर की औसत उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना सुनिश्चित करते हुए की गई है. यह निर्णय किसानों को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है. इस किसान हितैषी महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!"
- पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रामतिल (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए एमएसपी में वृद्धि की गई है.
- किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन बाजरा (63 प्रतिशत) के मामले में सबसे अधिक होने का अनुमान है, उसके बाद मक्का (59 प्रतिशत), तुअर (59 प्रतिशत) और उड़द (53 प्रतिशत) का स्थान है. शेष फसलों के लिए, किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर मार्जिन 50 प्रतिशत होने का अनुमान है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, कृषि और किसान कल्याण उनके विचार के केन्द्र में रहा है. उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन की लागत घटाना इस पर उनका मुख्य फोकस रहा है. और उसके लिए कई योजनाएं भी बनी है. चाहे किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना हो, पर क्रॉप मोर ड्राप हो, मैकेनाइजेशन हो, सस्ती खाद हो, फर्टिलाइजर की सब्सीडी 2 लाख करोड़ से ज्यादा दी गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो, इन सभी के परिणाम अब सामने आए हैं."
यह भी पढ़ें : MSP पर 100% खरीदी की गारंटी! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील
यह भी पढ़ें : Soybean Farmers के लिए बड़ी खबर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP पर खरीदी की दी अनुमति
यह भी पढ़ें : New Train: गुना-बेंगलुरु डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिली सौगात
यह भी पढ़ें : ITR Filing: आयकर विभाग ने ITR जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फार्म