
San Rachel Death: मॉडल सैन रेचल (San Rachel) का बीते दिनों निधन हो गया है. बता दें, मॉडल ने अपने काम से यह साबित कर दिया था कि मॉडलिंग क्षेत्र में रंग रूप की कोई सीमा नहीं होती, अगर होती है तो आपकी काबिलियत की होती है. पांडिचेरी की रहने वाली सुपर मॉडल के निर्धन से हर कोई काफी शौक्ड है. मॉडल सैन रेचल की नींद की दवाइयां खाने से बुरा हुआ फिर उनकी हालत काफी बिगाड़ गई थी.
डिप्रेशन से जूझ रही थीं मॉडल
रिपोर्ट के अनुसर खबर है कि मॉडल डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन्होने बीते दिनों नींद की दवाइयां खा ली थीं, बाद में उनको इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन उपचार के बीच में ही वह हॉस्पिटल छोड़ कर चली गई थीं. जहां बाद में उनकी हालत काफी बिगड गई थी, मॉडल को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इस बार डॉक्टर उनकी जान बचाने में नाकाम हो गए और उनका निधन हो गया. पुलिस को उनका एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार किसी को ना माना जाए.
छोटी उम्र में मां को खोया
मॉडल ने काफी छोटी उम्र में अपनी मां को खोया. उनकी परवरिश उनके पिता ने की थी।. उनके पिता ने उनके करियर में काफी मदद की थी. मॉडल की अभी हाल ही में शादी हुई थी. मॉडल ने भारत को काफी इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रिप्रेजेंट किया था. आज उनकी मौत से ग्लैमर वर्ल्ड में कई सवाल उठने लगे हैं. इससे पहले भी काफी मॉडल्स ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है. मॉडल ने रंग, रूप और सारे भेदभाव को किनारे करते हुए मॉडलिंग की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है और उन्हें काफी ऐसी लड़कियों ने पसंद किया है जो रंग रूप के कारण मॉडलिंग जैसी फील्ड में आने पर विचार करती हैं.
ये भी पढ़ें: 'द रिवॉल्यूशनरीज' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज