
Sagar Latest News: कई बार मरीजों को अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही हाल सागर जिले के लोगों का हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर संभाग के एकमात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College), बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में पिछले 16 वर्षों से ब्लड बैंक की मांग लगातार की जा रही है. लेकिन, अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलते आए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाए गए इस कॉलेज में ब्लड बैंक जैसी जरूरी सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों की हालत
ग्रामीण अंचलों से आते हैं अधिक मरीज
ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं, लेकिन यहां ब्लड बैंक न होने के कारण गंभीर मरीजों को समय पर खून नहीं मिल पाता, जिससे उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है और कई बार जान भी जोखिम में पड़ जाती है.
ये भी पढ़ें :- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का धर्मांतरण मामले में बड़ा बयान, बोले - सरकार लाएगी नया कानून
कॉलेज के डीन ने कही ये बात
इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने जब मेडिकल कॉलेज के डीन से बात की तो उन्होंने कहा, “फिलहाल हम जिला अस्पताल सागर के ब्लड बैंक का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन, जल्द ही मेडिकल कॉलेज परिसर में खुद का ब्लड बैंक शुरू करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है.”
ये भी पढ़ें :- MP News: स्कूलों की हालत खराब, खौफ के साए में पढ़ रहे बच्चे; बिल्डिंग की मरम्मत करने तैयार नहीं अधिकारी