Madhya Pradesh by-polls: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly Seat) सीट पर उपचुनाव (Budhni Bypolls) कई मामलों में रोचक है. यहां तीसरी बार उप चुनाव हो रहा है और बीजेपी (BJP) के समक्ष जीत की हैट्रिक बनाने की चुनौती है. पिछले दो उप चुनाव में बीजेपी के खाते में जीत आई थी. राज्य की दो विधानसभा सीटों बुधनी (Budhni Seat) और विजयपुर (Vijaypur Seat) में उपचुनाव हो रहा है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र पर हर किसी की नजर है, क्योंकि इसे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ माना जाता है. चौहान राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं और वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री हैं. यहां उप चुनाव चौहान के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है, क्योंकि वह विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
कैसा है उपचुनाव का इतिहास?
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के इतिहास पर गौर करें तो यह तीसरा उपचुनाव है और तीनों ही उपचुनाव का नाता शिवराज सिंह चौहान से है. यहां पहला उपचुनाव 1992 में हुआ था, जब शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया था. यहां के तत्कालीन सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई विदिशा के साथ लखनउ से निर्वाचित हुए थे और उन्होने विदिशा से इस्तीफा दे दिया था. तब चौहान बुधनी से विधायक हुआ करते थे. परिणामस्वरूप उप चुनाव हुआ. चौहान विदिशा से सांसद बने और फिर बुधनी में उप चुनाव हुआ.
इस बार ये हैं मैदान में
इस बार भी चुनाव की वजह शिवराज सिंह चौहान हैंं, क्योंकि वे बुधनी से निर्वाचित हुए, उसके बाद पार्टी ने उन्हें विदिशा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया और वह वहां से चुनाव जीते. पार्टी ने उपचुनाव में रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल उम्मीदवार हैं.
बीजेपी ने पिछले दो उपचुनाव जीते हैं और अब तीसरे उपचुनाव में जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाने की पार्टी के सामने चुनौती है. बीजेपी की ओर से चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है. चुनाव को केंद्रीय कृषि मंत्री की प्रतिष्ठा से भी जोड़ा जा रहा है. यहां 13 नवंबर को मतदान होने वाला है.
यह भी पढ़ें : MP By Polls: बुधनी व विजयपुर में तेज हुई चुनावी तैयारी, उप चुनाव में किसको मिलेगी उम्मीदवारी?
यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो
यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला
यह भी पढ़ें : Dindori News: डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस को लेकर मचा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए क्या है मामला?