
Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले से एक बार फिर मनमानी और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जिले के मुसाखेड़ी क्षेत्र के राम नगर इलाके में सड़क पर खुलेआम जन्मदिन मनाना एक बड़े विवाद का कारण बन गया. वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि अमन नामक युवक का जन्मदिन खटकेदार चाकू से केक काटकर मनाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे कृष्णा जायसवाल ने सड़क पर जन्मदिन मनाने का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
चेहरे पर चाकू से हमला
कृष्णा के विरोध करने पर अमन और उसके साथियों धीरज और दीपक ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने कृष्णा के चेहरे पर चाकू से वार किया, जिससे उसके होंठ और ठुड्ढी पर गंभीर चोटें आईं हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसमें सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों अमन, धीरज और दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :- इंदौर में गलियों के नाम बदलने पर हड़कंप, पार्षद ने लगाए अवैध साइन बोर्ड; फिर महापौर ने लिया ये फैसला
पूछताछ में मांगी माफी
पुलिस ने चाकूबाजी के पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी माफी मांगते नजर आए. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :- कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने पहुंचा था ITBP का जवान, अचानक कर्मचारी को उठा के पटका ! जानें - पूरा मामला