
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिला कोर्ट (Betul Court) परिसर के बाहर बुधवार को बहुत बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पत्नी से तलाक लेने पहुंचे एक आईटीबीपी जवान (ITBP Soldier) ने परिसर में ही पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. बीच बचाव करने आए कोर्ट के कर्मचारी को भी उसने उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने मिलकर आरोपी की पिटाई कर दी. पीड़ित पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
पत्नी का मोबाइल छीनने पर हुआ विवाद
फरियादि नमिषा उड़के, पति शिवपाल उइके (28 वर्ष) ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह ग्राम पंचायत महेन्द्रवाडी में मोबीलाईजर पद पर पदस्थ है. 20 अगस्त को फैमिली कोर्ट, बैतूल में तलाक के केस की पेशी पर कोर्ट आई थी. शिवपाल उइके, जो आईटीबीपी जवान है, वह भी पेशी पर आया हुआ था. कोर्ट में पेशी के बाद जब वह कोर्ट परिसर से बाहर निकली, तो उसी समय पति ने गाली गलौच कर उसका मोबाइल छीन लिया.

आईटीबीपी के जवान ने पत्नी को बेरहमी से मारा
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसे मारने लगा. उसके गर्दन, पीठ, सीने, बांये पैर के घुटने के नीचे, बांये गाल में चोटें आई हैं. झूमाझटकी में कान के सोने की बाली और मंगलसूत्र गिर गया, जो ढूंढने पर नहीं मिला. मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 296, 115(2),351(2)के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
कोर्ट कर्मचारियों से भी की मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी इतना गुस्से में था, मानो उसके सिर पर जैसे खून सवार हो चुका था. पत्नी को बचाने के लिए कर्मचारी दौड़ कर आए तो आरोपी जवान ने एक कर्मचारी को उठाकर जमीन पर पटक दिया. कर्मचारी पर हमला होते देख न्यायालय के अन्य कर्मचारी भी गुस्से में आ गए और आरोपी की पिटाई कर दी. इस घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े.
ये भी पढ़ें :- India Post APT: छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ इंडिया पोस्ट का आईटी 2.0 रोलआउट, डिजिटल इंडिया की बड़ी छलांग
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय परिसर में हुई इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है. प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, मामला कोतवाली पुलिस की जांच में है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- नक्सलियों को नहीं रास आई आदिवासी की देशभक्ति, 15 अगस्त को भारत माता जिंदाबाद कहने पर उतारा मौत के घाट