
Rewa Road Accident: बीती देर शाम रीवा में अनियंत्रित बोलेरो ने ओवर ब्रिज के ऊपर तीन-चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी और जहां एक मोटरसाइकिल पर पलट गई. इसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं. इनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
रीवा के नए बस स्टैंड के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते ओवर ब्रिज पर आ रही कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए एक मोटरसाइकिल पर पलट गई. बोलेरो की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक मारा तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई और पलटते समय वापस प्रयागराज की ओर मुड़ गई.
एक्सीडेंट होते ही ओवर ब्रिज के पास अफरा तफरी का माहौल हो गया. पास में समान थाना मौजूद होने के चलते पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
जबलपुर में 11KV हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक
वहीं, जबलपुर में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा में 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा समिति सदस्य घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा कैंट विधानसभा क्षेत्र के टेमर भीटा गांव मेंहुआ है. जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकली हुई थी, इसी दौरान करंट ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- Baba Mahakaal: अब गर्म पानी से होगा बाबा महाकाल का जलाभिषेक, आरतियों का भी बदला समय