विज्ञापन

Baba Mahakaal: अब गर्म पानी से होगा बाबा महाकाल का जलाभिषेक, आरतियों का भी बदला समय

Baba Mahakal Aarti Time Change: उज्जैन के महाकाल मंदिर में शीत ऋतु के आगमन के साथ ही बदलाव शुरू हो जाएंगे. 8 अक्टूबर से बाबा महाकाल की दिनचर्या में परिवर्तन होगा, जिसमें अब गर्म जल से अभिषेक किया जाएगा.

Baba Mahakaal: अब गर्म पानी से होगा बाबा महाकाल का जलाभिषेक, आरतियों का भी बदला समय

Mahakal Abhishek with Hot Water: मौसम परिवर्तन का असर भगवान पर भी होता है. यही वजह है कि शीत ऋतु शुरू होने से 8 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल की दिनचर्या में भी बदलाव होगा. इसके चलते बाबा का अब गर्म जल से स्नान (अभिषेक) करवाया जाएगा और तीन आरती का भी समय बदल जाएगा. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि साल में दो बार बाबा महाकाल की दिनचर्या बदलती है. अभी बाबा महाकाल की दिनचर्या गर्मी के अनुसार होने से ठंडे जल से स्नान कर रहे हैं, लेकिन परंपरानुसार सर्दी का मौसम शुरू होने से अब चार माह तक भगवान का गर्म जल से अभिषेक करवाया जाएगा.

Add image caption here

Add image caption here

वहीं, इस मौसम में सूर्यास्त जल्द होने के कारण 8 अक्टूबर से तीन आरतियां तय समय से आधे घंटे पहले होंगी, जबकि गर्मी में भगवान को ठंडे जल से स्नान करवाते हैं और सूर्य के देर से अस्त होने से संध्या आरती भी देरी से की जाती है. अन्य शिव मंदिर में भी भगवान का गर्म जल से ही स्नान करवाया जाएगा.

इन आरतियों का बदला समय

पुजारी शर्मा के अनुसार, महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली बाल भोग आरती सुबह अब 7:30 बजे होगी. भोग आरती सुबह 10:30 बजे होगी और संध्या आरती 7:30 बजे की जगह 7 बजे होंगी. वहीं, भस्मार्ती सुबह 4 से 6 बजे सायंकालीन पूजन शाम 5 से 5:45 बजे और शयन आरती रात 10:30 से 11 बजे पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी, लेकिन भोग पूर्व की तरह ही गर्म लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, 1 किलो का IED बरामद, तीन नक्सली गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close