Bodhi International School principal Dolly Chauhan suspended: छात्र के तीसरी मंजिल (Student Jumped from Third Floor) से कूदने के मामले में बोधि इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्या डोली चौहान को निलंबित कर दिया है. यह एक्शन एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ है. इससे पहले जिला शिक्षा केंद्र ने पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित की.
दरअसल, छात्र ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि मोबाइल फोन स्कूल लाने की बात पर प्राचार्या ने उसे स्कूल से निकालने और करियर खत्म करने की धमकी दी थी. इसी प्रताड़ना से भयभीत होकर वह तीसरी मंजिल से कूद गया था. फिलहाल घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित
इस मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा केंद्र ने पांच सदस्यी जांच कमेटी गठित की है. ये जांच कमेटी तीन दिन में मामले की जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी.

प्राचार्या के खिलाफ FIR दर्ज
इस घटना के बाद आदिवासी छात्र संगठनों ने स्कूल के बाहर धरना देने पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने प्राचार्य और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की थी. धरना देने के बाद रात में प्राचार्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई थी छलांग
दरअसल, रतलाम शहर के डोंगरे नगर स्थित एक निजी बोधि इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 8वीं के एक छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, छात्र ने गुरुवार को स्कूल में मोबाइल लाकर रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था. मामला संज्ञान में आने पर स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को छात्र के अभिभावक को बुलाया था.
स्कूल की प्राचार्य डॉली चौहान ने बताया था कि छात्र के पिता को बुलाकर उनसे बात शुरू ही करने वाले थे कि इससे पहले ही छात्र अचानक दौड़ते हुए स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और नीचे छलांग लगा दी.