
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के देहात थाना क्षेत्र के बरंडुआ गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान 5 लोग घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, राहुल दायमा ने एक साल पहले लव मैरिज की थी, जिसको लेकर विवाद हुआ और राहुल के पिता की मौत हो गई.
विवाद इतना बढ़ा कि बरंडुआ गांव में आदिवासी और कीर समाज के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनो पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले.
क्या है मामला?
एक साल पहले राहुल दायमा ने आदिवासी समाज की लड़की से प्रेम विवाह किया था .एक साल से ये विवाद चला आ रहा था. दोपहर में बरंदुआ गांव के एक खेत में आदिवासी समाज और किर समाज के बीच जमकर विवाद हुआ.
एक की मौत, एक की हालत गंभीर
इस झगड़े की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया. वही जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस विवाद में एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार जारी है. देहात थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग