
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के एक गांव में रेप पीड़ित युवती ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण है. यहां गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
ये है मामला
कुरवाई के उमरछा गांव में युवती की आत्महत्या के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पहले युवती के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध जताया और अब गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतका के परिजन आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उसी गांव के एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और इसी कारण युवती ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी के परिजन इस घटना को साजिश बता रहे हैं और उनका कहना है कि उनका बेटा इस कांड में शामिल नहीं हो सकता. परिजनों ने कहा कि "हमारे बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. वो तो चल भी नहीं सकता है. वहीं मृतका के भाई का दावा कुछ और ही है. उसका कहना है कि मेरी बहन को मुबारक नाम के युवक ने फांसी पर लटका कर छोड़ दिया और भाग गया. उसे गाँव के एक व्यक्ति ने वहाँ से निकलते हुए देखा था.
ये भी पढ़ें Balodabazar: आधीरात को कलेक्टर बंगला के पास लगी भीषण आग, काबू पाने में दमकल कर्मियों के छूटे पसीने
स्थिति नियंत्रण में
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि प्रशासन का कहना है कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है.गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. परिजनों ने चक्काजाम किया लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया था. कुछ बाहरी उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की साजिश की,जिसे समय पर काबू कर लिया गया है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रित कर ली गई है .
ये भी पढ़ें फिर शुरू होगा मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम, CM बोले - लोगों की समस्याओं का होगा समाधान