विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 11, 2023

प्रिय शिवराज, ईश्वर आपको लंबी उम्र दे... 'श्राद्ध पोस्ट' पर BJP का वार, कांग्रेस ने दिया जवाब

कमलनाथ ने कहा कि चौहान पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का सबसे निचला स्तर है.

Read Time: 5 min
प्रिय शिवराज, ईश्वर आपको लंबी उम्र दे... 'श्राद्ध पोस्ट' पर BJP का वार, कांग्रेस ने दिया जवाब
वायरल 'श्राद्ध पोस्ट' पर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

Shivraj Singh Chouhan News : मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की एक तस्वीर को 'मामा का श्राद्ध' शीर्षक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उसने ऐसा कोई पोस्ट किया है. चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'विद कांग्रेस' खाते से कथित पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 'मामा का श्राद्ध' पंक्ति के साथ मुख्यमंत्री चौहान की तस्वीर लगी थी और लिखा भाजपा ने श्राद्ध के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए चौहान के टिकट की घोषणा की है. राज्य में शिवराज सिंह चौहान को प्यार से 'मामा' कहा जाता है.

कार्तिकेय ने पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह उनके पिता को श्रद्धांजलि है जो जीवित हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे दया आती है कि आज कांग्रेसी कितने नीचे गिर गए हैं. क्या आपको लगता है कि भगवान इसके लिए आपको माफ कर देंगे?' मुख्यमंत्री ने खुद बुधवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जो कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म को गाली देती है, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. अगर सत्ता की भूखी कांग्रेस को श्राद्ध ही करना है तो उसे अपनी कुंठित सोच और बुरे संस्कारों के लिए यह अनुष्ठान करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : चुनाव का बिगुल बजने के बाद CM शिवराज का पहला रोड शो, कहा- मामा से डरती है कांग्रेस!

'कांग्रेस का मानसिक संतुलन ठीक नहीं'

उन्होंने कहा, 'श्राद्ध हिंदू और अन्य भारतीय धर्मों में किया जाने वाला एक अनुष्ठान है जो पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें याद करने के लिए किया जाता है. कांग्रेस पार्टी लगातार धर्म और कर्म को लेकर जो पाप कर रही है उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.' बाद में शाम को भोपाल में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चौहान ने फिर से इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कांग्रेस नेता दिन-रात उनका नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा,

'मैं जनता की सेवा करने वाला शिवराज हूं. अगर मैं मर भी जाऊं, तो भी मैं अपने लोगों की सेवा करने के लिए राख से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से जीवित हो जाऊंगा. मेरे श्राद्ध के लिए प्रार्थना करने वालों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी उम्र दें और वे खुश रहें.'

'श्राद्ध पोस्ट' पर कांग्रेस का जवाब

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने 'एक्स' पर जवाब देते हुए कहा कि पार्टी ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. उन्होंने कहा,

'प्रिय शिवराज जी, भगवान आपको लंबी उम्र दे. मुझे समझ नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी क्यों दिखती है. जैसा कि आपने बताया, कांग्रेस की ओर से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है.'

कमलनाथ ने कहा कि चौहान पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का सबसे निचला स्तर है. उन्होंने कहा, 'सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा प्रचार करना नैतिक नहीं है.'

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश चुनाव में गूंज रहा जाति जनगणना का मुद्दा, एक-दूसरे से सवाल पूछ रहे BJP-कांग्रेस

'ईश्वर आपको लंबी उम्र दे'

पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा, 'यह भाजपा है जिसने श्राद्ध के दौरान चौहान को टिकट दिया था, न कि कांग्रेस ने. आप (चौहान) अच्छी तरह जानते हैं कि आपकी ही पार्टी में आपके निजी दुश्मन हैं और वह आपको नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.' उन्होंने कहा कि दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से बेहतर होगा कि आप अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें. उन्होंने कहा कि ईश्वर आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होनी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close