विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 11, 2023

चुनाव का बिगुल बजने के बाद CM शिवराज का पहला रोड शो, कहा- मामा से डरती है कांग्रेस!

सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सूची पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'हमारा तो प्रचार प्रारंभ हो गया. आलोक शर्मा का आधा प्रचार भी पूरा हो गया. वे (कांग्रेस) पता नहीं कौन सा मुहूर्त देख रहे हैं.'

Read Time: 4 min
चुनाव का बिगुल बजने के बाद CM शिवराज का पहला रोड शो, कहा- मामा से डरती है कांग्रेस!
भोपाल में सीएम शिवराज का रोड शो

Shivraj Singh Chouhan Road Show : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बुधवार को पहला रोड शो किया. उन्होंने भोपाल की उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान जनता ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान आलोक शर्मा ने कहा, 'ये पुराने शहर की जनता का प्यार है, जो आज लोग मुख्यमंत्री पर बरसा रहे हैं' उन्होंने कहा कि यह चुनाव का भोपाल का पहला चुनावी रोड शो है. इस क्षेत्र में सीएम ने साइकिल चलाई है. सीएम का इस इलाके से खास जुड़ाव रहा है इसलिए इस बार हम जीत कर आएंगे. 

रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मैंने तय कर रखा था मैं सीधा आऊंगा. भोपाल की उत्तर सीट कमजोर है लेकिन मामा से कांग्रेस बहुत डरती है, रोज गाली देती है. कल तो मामा का श्राद्ध करवा दिया था, ट्वीट किया. मामा के मरने की दुआ की जा रही है. अरे ऐसा क्या है रे मामा में. कांग्रेस दिन-रात नींद में, सपने में मेरा ही नाम लेती है कि ये शिवराज कहां से आ गया. मेरे नाम को ही रटते रहते हैं.'

जनता ने फूल बरसा कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

जनता ने फूल बरसा कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

यह भी पढ़ें : नवरात्रि में आएगी बीजेपी की अगली लिस्ट, कई मौजूदा नाम हो सकते हैं गायब !

'श्राद्ध मानसिकता का करेंगे श्राद्ध'

मुख्यमंत्री ने कहा,

'अगर मैं मर भी जाऊंगा तो राख बनकर फीनिक्स पक्षी की तरह वापस आ जाऊंगा. मेरे श्राद्ध पक्ष करने वालों, तुम सुखी रहो लेकिन सुखी भी मामा के राज में ही रहोगे.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्राद्ध पक्ष वाले ट्वीट पर कहा, 'जनता जिसके साथ हो और उसका आशीर्वाद जिनके साथ हो, उसका कौन क्या बिगाड़ेगा. ऐसे मित्र भी मेरा श्राद्ध कर रहे हैं, उनका भी कल्याण करें, उसका भी भला करें. हम श्राद्ध करने वाली मानसिकता का ही श्राद्ध कर देंगे ताकि मध्य प्रदेश में स्तरहीन राजनीति न हो.'

यह भी पढ़ें : 'महाकाल लोक' में कोई अनियमितता नहीं... शिवराज के मंत्री बोले- आरोपों से कांग्रेस को होगा नुकसान!

'हमारा प्रचार शुरू हो गया, वे देख रहे मुहूर्त'

उन्होंने कहा, 'मैं आज सीधे उत्तराखंड की पवित्र धरती से आया हूं. कल मैं गंगा तट पर था. संतों से आज मैंने चर्चा की, आशीर्वाद लिया और वहां से सीधे विजय के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी का मध्य प्रदेश में अभियान शुरू किया. संकल्प के साथ आज उत्तर भोपाल से चुनाव प्रचार प्रारंभ किया है और श्रीगणेश किया है.' सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सूची पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'हमारा तो प्रचार प्रारंभ हो गया. आलोक शर्मा का आधा प्रचार भी पूरा हो गया. वे (कांग्रेस) पता नहीं कौन सा मुहूर्त देख रहे हैं, आपस में लट्ठम लट्ठ हो रहा है.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close