विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 23, 2023

सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे BJP नेता प्रमोद टंडन की 'घर वापसी', फिर कांग्रेस में हुए शामिल

भाजपा से मोहभंग होने पर कांग्रेस में लौटने वाले टंडन, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थकों में गिने जाते रहे हैं. वह उन नेताओं में शामिल थे जो वर्ष 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

Read Time: 3 min
सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे BJP नेता प्रमोद टंडन की 'घर वापसी', फिर कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस में लौटे बीजेपी नेता प्रमोद टंडन

इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की अगुवाई में तीन साल पहले कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में गए वरिष्ठ नेता प्रमोद टंडन (Pramod Tondon) ने शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) की मौजूदगी में अपने पुराने दल में घर वापसी की. उन्होंने राज्य में नवंबर में संभावित विधानसभा चुनावों (MP Assembly Elections) से करीब दो महीने पहले पाला बदल लिया है. इंदौर निवासी टंडन भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे और उन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ दी थी.

भाजपा से नाता तोड़ चुके दो अन्य स्थानीय नेताओं- रामकिशोर शुक्ला और दिनेश मल्हार को भी शहर में कमलनाथ की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में विधिवत शामिल किया गया. उन्होंने राज्य की महिलाओं और कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लुभावनी घोषणाओं पर निशाना भी साधा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'विधानसभा चुनाव आने पर चौहान को लाड़ली बहनों और कर्मचारियों की याद आ रही है. मुख्यमंत्री सोचते हैं कि (घोषणाओं के जरिये) वह अपने पाप धो पाएंगे, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के मतदाता उनके चुनावी प्रलोभन में नहीं आएंगे.'

यह भी पढ़ें : मांगें पूरी नहीं हुईं तो मेरा कुर्ता पकड़कर खींच लेना... इंदौर में बेरोजगारों से कमलनाथ का वादा

सिंधिया परिवार के कट्टर समर्थक
भाजपा से मोहभंग होने पर कांग्रेस में लौटने वाले टंडन, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थकों में गिने जाते रहे हैं. वह उन नेताओं में शामिल थे जो वर्ष 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता का पार्टी छोड़ कांग्रेस में वापस आना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : MPPSC :  स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए फॉर्म भरने की हुई शुरुआत, जानिए क्या है लास्ट डेट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close