विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2024

MP News: 'आप थाना सुधारो, नहीं तो हम सुधार देंगे', हत्या के मामला पर भाजपा नेता का फूटा गुस्सा 

Jabalpur Murder: कुछ दिनों पहले शहर में हुए हत्या के मामले में भाजपा नेता अंचल सोनकर काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने पुलिस थाने पहुंच कर पुलिस वालों की क्लास लगा दी.

MP News: 'आप थाना सुधारो, नहीं तो हम सुधार देंगे', हत्या के मामला पर भाजपा नेता का फूटा गुस्सा 
भाजपा विधायक ने पुलिस पर उठाया सवाल

Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में भाजपा के पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रहे अंचल सोनकर (Anchal Sonkar) क्षेत्र में हुए एक हत्या (Murder) के मामले को लेकर बहुत गुस्से में नजर आए. वह इलाके के थाने में पहुंचे और उपस्थित पुलिस वालों की जमकर क्लास लगा दी. एक वीडियो में सुना गया कि पूर्व मंत्री कह रहे थे, 'जब भी कहो, तब कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे. ये मर गया, तब कार्रवाई. घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं. तीन मर्डर हो गए है. पुलिस बोल रही है कि कार्रवाई करेंगे. आप थाना सुधारो, नहीं तो हम सुधार देंगे.'

पूर्व मंत्री की धमकी निंदनीय-कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने इस मामले को लेकर कहा, 'वारदात के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जबलपुर पुलिस लगातार घमापुर और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है. पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वह पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं. जिस तरह पूर्व विधायक ने हंगामा किया, खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. पुलिस के अधिकारियों को धमकी देना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है.'

ये भी पढ़ें :- MP News: मदरसे में फर्जीवाड़े को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, CEO ने उठाया यह कदम

ये है पूरा मामला

कुछ दिनों पहले जबलपुर में चलती बाइक पर एक युवक को गोली लग गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी देखने रुका था. जब वह जाने लगा, तभी अचानक गोली और पत्थर उसके माथे पर आकर लगी. इस वारदात को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने जबलपुर के घमापुर थाने का घेराव कर दिया और विरोध जताया.

ये भी पढ़ें :- MP News: पांच रुपये के सिक्के से खेल रहा था मासूम, फिर पैसे के साथ ऐसे जा गिरा कुएं में, हो गई मौत!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close