विज्ञापन

धान का बोनस जारी करने से पहले सरकार करेगी सर्वेक्षण, सिवनी से सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्यों?

Drone Survey :  धान का बोनस जारी करने से पहले मध्य प्रदेश सरकार ड्रोन से सर्वे कराएगी. इस बात की जानकारी सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिवनी जिले में स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के दौरान दी है. जानें ऐसा कदम क्यों उठाया गया. किसानों को इससे क्या लाभ होगा.

धान का बोनस जारी करने से पहले सरकार करेगी सर्वेक्षण, सिवनी से सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्यों?
फाइल फोटो.

CM Dr. Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य में किसानों को धान का बोनस जारी करने से पहले सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों की कठिनाइयों को दूर करने और यह सुनिश्चित करने का एक प्रयास है कि कोई भी किसान छूट न जाए. मुख्यमंत्री ने सिवनी में स्वामित्व योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, “धान बोनस के वितरण में समस्याएं सामने आती हैं. इसलिए, सरकार ने धान की खेती का ड्रोन सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है.”

कांग्रेस पर किया कटाक्ष

धान बोनस का मतलब आमतौर पर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अतिरिक्त दी जाने वाली राशि से है.उन्होंने कहा, “हम बोनस की राशि सभी किसानों के बैंक खाते में डालेंगे. कोई भी वंचित नहीं रहेगा.” यादव ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प ‘हर खेत को पानी और हर हाथ को काम' उपलब्ध कराना है.राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 1956 से 2003 के बीच विपक्षी दल के कार्यकाल में राज्य की सिंचाई क्षमता सिर्फ सात लाख हेक्टेयर थी.

'हमने 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की योजना बनाई है'

मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन 2003 से 2023 तक भाजपा के सत्ता में रहने के बाद सिंचाई क्षमता 48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई. अब हमारी सरकार ने अगले पांच वर्षों में सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर करने का संकल्प लिया है.”उन्होंने कहा, “हमने 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की योजना बनाई है. इस साल एक लाख पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ”

ये भी पढ़ें- MPPSC Result 2022 Out  : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह

ये भी पढ़ें- MP News Today: एमपी में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, उज्जैन में EOW का एक्शन, स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को मिला तोहफा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close