
Rewa Bike Accident: शनिवार की रात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया था, जिसमें बाइक एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी थी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, इसी रास्ते पर एक और दुर्घटना हो गई, जिसमें दो बाइक आमने - सामने भिड़ गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई. एक अन्य दुर्घटना में एक और मौत हो गई. बीते 24 घंटे में रीवा से सिरमौर मार्ग पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं.
रीवा - सिरमौर मार्ग पर बाइक दुर्घटनाएं
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा सिरमौर मार्ग पर बीते 24 घंटे मोटरसाइकिल चालकों के लिए ठीक नहीं रहे हैं. यहां तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना में एक बाइक ट्रैक्टर से जा भिड़ी थी, जिसमें दो मौतें हुई थी. एक अन्य दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ गई. दोनों मोटरसाइकिल में तीन-तीन लोग सवार थे. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों की स्पीड काफी तेज थी और उसी के चलते यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे और दोनों बाइक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थीं. जैसे ही वाहन पलहान गांव के पास पहुंचे, दोनों आपस में टकरा गए. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही इसकी सूचना एंबुलेंस को भी दी.
ये भी पढ़ें :- युवती को ले गया महाकाल के दर्शन के लिए, पर बीच रास्ते में ही करने लगा रेप की कोशिश तो पहुंचा सलाखों के पीछे
इसके अलावा, एक अन्य युवक की मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई थी. उसकी भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Nursing Home Registration: नर्सिंग होम्स की लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, आठ के रजिस्ट्रेशन किए निरस्त