MP IAS officers New Posting: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने रविवार को प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों को नई तैनाती दी. इसके साथ ही 13 अन्य अधिकारियों को विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) सौंपा गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
विज्ञप्ति के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) तकनीकी शिक्षा, मनु श्रीवास्तव ऊर्जा विभाग के एसीएस होंगे. सरकारी आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मौजूदा प्रमुख सचिव (पीएस) को राज्य के राज्यपाल के पीएस के रूप में तैनात किया गया.
यह भी पढ़ें : आखिर सुलझ गया उज्जैन मूर्ति विवाद, चौराहे पर लगेंगी सरदार पटेल और डॉ अंबेडकर दोनों की प्रतिमाएं
अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्यपाल के निवर्तमान पीएस डीपी आहूजा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के नए प्रमुख सचिव होंगे, वे सुखबीर सिंह की जगह लेंगे, जो खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी के नए पीएस होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार, मनीष रस्तोगी को जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया. ई. रमेश कुमार को जनजातीय कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं निशांत वरवड़े उच्च शिक्षा आयुक्त होंगे.
यह भी पढ़ें : पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए MP और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू, दो दशक से लंबित था मामला