विज्ञापन

एमपी के 1.22 लाख शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सैलरी बढ़ेगी और ढाई साल का एरियर भी मिलेगा, फायदा कब से?

MP Teachers: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एलडीटी और यूडीटी शिक्षकों के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी है. इसका फायदा प्रदेश के 1.22 लाख सरकारी शिक्षकों को मिलेगा. मकर संक्रांति से पहले सरकार का शिक्षकों को यह बड़ा तोहफा है.

एमपी के 1.22 लाख शिक्षकों को बड़ा तोहफा, सैलरी बढ़ेगी और ढाई साल का एरियर भी मिलेगा, फायदा कब से?
MP News: सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा.

MP Teachers Salary Hike: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मकर संक्रांति से पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार को सीएम यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने प्रदेश के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ाने वाले एलडीटी (सहायक शिक्षक) और यूडीटी (उच्च श्रेणी शिक्षक) के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान लागने करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इस योजना के लिए 322.34 करोड़ रुपेय की राशि स्वीकृत की गई है.  

जानकारी के अनुसार, मोहन सरकार के इस फैसले का प्रदेश के उन उन शिक्षकों को फायदा होगा, जिनकी  35 साल की नौकरी पूरी हो गई है. पूरे प्रदेश में ऐसे शिक्षक 1 एक लाख 22 हजार के करीब बताए जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों के मन में कई सवाल हैं, जैसे वेतन कब से बढ़ा माना जाएगा, बढ़ी सैलरी कब से मिलेगी.  

किसका कितना बढ़ेगा वेतन?

एलडीटी शिक्षकों का वर्तमान ग्रेड पे 3600 रुपये हैं, नए ग्रेड पे में यह बढ़कर 4200 हो जाएगा. इससे हर महीने 3 से 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह यूडीटी शिक्षकों का वर्तमान ग्रेड पे 4200 है जो बढ़कर 4800 के करीब हो जाएगा. इससे 4 से 6 हजार रुपये हर महीने बढ़ सकते हैं.     

कब से होगा लागू फैसला?

सरकार के फैसले के बाद शिक्षकों का बढ़ा वेतन एक जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. शिक्षकों की सेवा काल की जांच के बाद नया वेतन तय किया जाएगा. इस प्रक्रिया में दो महीने का समय लग सकता है. ऐसे में संभव हैं कि अप्रैल-मई से बढ़ा हुआ वेतन मिलने लग जाए. 

Success Story: पिता का निधन, बेटी ने सब संभाला, ऑपरेशन के बाद दर्द में दिया MPPSC का एग्जाम, आई 38वीं रैंक; परिधि की कहानी

एरियर कब से और कितना मिलेगा?

जिन सहायक और उच्च श्रेणी शिक्षक की 35 साल की नौकरी जुलाई 2023 से पहले पूरी हो गई है, उन्हें शुरुआत से लेकर अब तक का पूरा एरियर मिलेगा. यह 1.50 लाख के आसपास हो सकता है. वहीं, जिनकी 35 साल की नौकरी 2025 से 2026 के बीच पूरी होगी, उन्हें उस तारीख से एरियर का लाभ मिलेगा. रिटायर हो चुके शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं है. 

ड्रम बजाते, गाना गाते, डांस करते और कैरम खेलते हैं बच्चे, CG के उस सरकारी स्कूल की कहानी जहां पढ़ाई जा रही रामायण-गीता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close