विज्ञापन

Big Action : 60 नर्सिंग होम और अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, पंजीयन रद्द, जानें वजह

Big Action Nursing Homes And Hospitals: ग्वालियर पैथोलॉजी के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे ने बगैर पंजीकरण चलने वाले साठ नर्सिंग होम और अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की है. ऐसे सभी अस्पतालों के पंजीयन रद्द कर दिए गए हैं. जानकार इसे ग्वालियर समेत प्रदेश की बड़ी कार्रवाई बता रहे हैं.

Big Action : 60 नर्सिंग होम और अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, पंजीयन रद्द, जानें वजह

Gwalior : मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग व्याप्त फर्जीवाड़े को लेकर अलर्ट मोड पर दिख रहा है. दमोह में फर्जी डॉक्टर के द्वारा किए गए ऑपरेशन में हुई मौतों ने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया. इसके बाद ग्वालियर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. बिना पंजीयन के चल रहे नर्सिंग होम और अस्पतालों पर एक्शन लिया गया है. इनके पंजीयन निरस्त कर दिए गए. जिन संस्थानों पर अभी ऐसी कार्रवाई की गई है, उनकी संख्सा 60 बताई जा रही है.  पंजीयन रिन्यू नहीं कराने की वजह से टाइम लाइन खत्म होने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारों और सूत्रों कि मानें तो ये प्रदेश में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई कही जा रही है. क्योंकि इतनी संख्या में एक साथ इतने पंजीयन रद्द शायद ही कहीं और किए गए होंगे प्रदेश में.

जानें क्या है नियम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने बताया कि... संशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 में निहित अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन का नवीनीकरण प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल में किया जाना अनिवार्य है, जिस के लिए नियम, 1997 के उप नियम 6(1) अनुसार 31 मार्च के न्यूनतम एक माह पूर्व ऐसे समस्त निजी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन नर्सिंग होम पोर्टल के माध्यम से पर्यवेक्षी प्राधिकारी को प्रस्तुत किया जाना होता है. अधिनियम की धारा 3 अनुसार बिना वैद्य पंजीयन के नर्सिंग होम का संचालन नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Father Suicide Note: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!

 इनके पंजीयन किए गए निरस्त 

1-सहज शिक्षा लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित आदर्श अस्पताल
2-अवध माधव शिक्षा समिति ग्वालियर द्वारा संचालित अंबिका मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
3-अनमोल अस्पताल
4-आराध्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
5-प्रयास शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित बालाजी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
6-स्टार शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित भारत अस्पताल
7-बुंदेलखंड अस्पताल
8-चंबल अस्पताल और जीवन विज्ञान
9-चांदक अस्पताल और अनुसंधान संस्थान
10-चिरंजीवी मल्टीस्पेशलिटी  हॉस्पिटल
11-जी.डी. हॉस्पिटल
12-गैलेक्सी हॉस्पिटल रन वाय जीवन प्रकाश समिति
13-गोविंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
14-ग्वालियर सिटी हॉस्पिटल
15-ग्वालियर हॉस्पिटल
16-ग्वालियर हॉस्पिटल रन वाय श्री भंवर सिंह किरार शिक्षा एवं प्रसार समिति
17- हंसराज मेमोरियल हॉस्पिटल
18-जय महा लक्ष्मी होस्पीटल
19-जेम्स हॉस्पिटल
20- के.एम.हॉस्पिटल
21-कल्पना बाजपेई मेमोरियल हॉस्पिटल रन वाय गार्गी

ये भी पढ़ें- धनकुबेर सौरभ शर्मा की पत्नी, मां और अन्य परिजनों को राहत, कोर्ट ने 10 लाख के बॉन्ड पर दी बेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close