
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी प्रकार की डाक, मेल और पार्सल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. यह निर्णय दोनों देशों के बीच हवाई और जमीनी मार्गों से होने वाले सभी मेल और पार्सल के आदान-प्रदान पर लागू होगा. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर इस जानकारी की पुष्टि की है. अब भारत पाक के बीच पत्राचार, व्यापारिक डाक और व्यक्तिगत पार्सलों का आदान-प्रदान पूरी तरह से रुक जाएगा.
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने (X) पर दी जानकारी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस निर्णय की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से हवाई और जमीन मार्गों के माध्यम से आने वाली सभी श्रेणियों की इनबाउंड डाक और पार्सलों के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है.
𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐝𝐞𝐜𝐢𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐬𝐮𝐬𝐩𝐞𝐧𝐝 𝐞𝐱𝐜𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐚𝐥𝐥 𝐜𝐚𝐭𝐞𝐠𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐢𝐧𝐛𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐦𝐚𝐢𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐚𝐫𝐜𝐞𝐥𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐚𝐢𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐮𝐫𝐟𝐚𝐜𝐞 𝐫𝐨𝐮𝐭𝐞𝐬. pic.twitter.com/QdRgjUFRay
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 3, 2025
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया! इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया, अब ये होगा नाम
डाक विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर की पुष्टि
डाक विभाग ने सभी संबंधित एजेंसियों और नागरिकों को सूचित कर दिया गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
ये भी पढ़ें- Balaghat Tiger Attack: खेत में बाघ ने किया किसान का शिकार! शरीर का आधा हिस्सा गायब