
Balaghat Tiger Attack: मध्य प्रदेश के बालाघाट में वन परिक्षेत्र कटंगी के गोरेघाट सर्किल में एक किसान अपने खेत में बनी झोपडी में बैठा था. इसी दौरान बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद से किसानों और पूरे गांव में दहशत बनी है. बाघ के हमले की जानकारी शनिवार 3 मई को तड़के प्राप्त हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरेघाट जंगल से लगे गांव का मामला है. इस गांव के किसानों ने खेतों में रबी की फसल लगाई है. फसल को खाने जानवर रोजाना खेत में आ जाते हैं. इस वजह से किसान उन्हें भागने के लिए फटाखे फोड़ते है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि रोज की तरह 5 बजे सभी लोग खेत पर काम करने के लिए पहुंच गए थे.
कब हमला हुआ?
लोगों ने बताया कि करीब 6 बजे के समय पीछे से बाघ ने किसान पर हमला कर दिया. किसान ने शोर मचाया तो अन्य लोग वहां पर पहुंचे और बाघ को भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक किसान को बाघ अपना शिकार बना चुका था और जबड़े में दबाकर किसान को बाघ खेत में ले गया और वहां पर बैठ गया. इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. बाघ शरीर का निचला हिस्सा खा गया.
कटंगी थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है. मृतक का शव बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ ही एसडीएम, वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.
वन विभाग के अधिकारी का क्या कहना है?
रेंजर बाबूलाल ने बताया कि तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा निवासी प्रकाश पाने के शरीर पर कई जगह गहरे निशान हैं. जांघ के पास का हिस्सा बाघ खा गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी ने कहा कि गोरेघाट में एक किसान का बाघ ने शिकार किया है. इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमारा दल मौके पर पहुंच रहा है. मौके पहुंचने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Jabalpur: पहलगाम हमले के बाद जबलपुर में युवक ने चौंकाया! इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, अब ये होगा नाम
यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने बना दिया रिकॉर्ड, जानिए कैसे हुई यात्रा की शुरुआत
यह भी पढ़ें : Shocking News: खरगोन में पत्नी का मर्डर करने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े