विज्ञापन

भोपाल में दो पुलिसकर्मियों ने की महिला के साथ मारपीट, मेडिकल जांच में मिले चोट के निशान

Bhopal News: भोपाल में एक महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

भोपाल में दो पुलिसकर्मियों ने की महिला के साथ मारपीट, मेडिकल जांच में मिले चोट के निशान
सांकेतिक तस्वीर

MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 33 वर्षीय एक महिला ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए यहां स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना के मद्देनजर की गई पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने पुलिस पर ये आरोप लगाए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर महिला थाने में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया. उनके मुताबिक यह घटना अवधपुरी इलाके में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी और इसकी पड़ताल की जा रही है. 

महिला ने लगाए ये आरोप

महिला की शिकायत के अनुसार, वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी तभी अवधपुरी पुलिस थाने के पास एक पुलिस चौकी पर उसके वाहन को रोक लिया गया. 

पुलिस के अनुसार चौकी पर प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और आरक्षक जितेंद्र थे. पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि चौकसे ने उनके साथ अभद्रता की जबकि जितेंद्र घटना के दौरान चुपचाप खड़ा रहा. 
महिला थाने की प्रभारी अंजना दुबे ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि अवधपुरी थाने में 17 अप्रैल को हुई इस घटना के मद्देनजर शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है. 

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा तिवारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मामले की विवेचना की जा रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. तिवारी ने कहा कि महिला की चिकित्सकीय जांच में चोट के निशान पाए गए हैं.

जवाबी मामला भी दर्ज 

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चौकसे द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर महिला के खिलाफ जवाबी मामला भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने के लिए महिला की गाड़ी को रोका गया था लेकिन उसने इस पर आपत्ति जताई. 

उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी ने जब घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो महिला ने उसमें हस्तक्षेप किया और गड़बड़ी पैदा की. 
 

ये भी पढ़े:नीमच के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे मोहन यादव, आज CM देंगे 295.69 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close