विज्ञापन

भोपाल में मिलेगा कश्मीर का अनुभव ! CM मोहन यादव करेंगे 20 'शिकारा नाव' सेवा का उद्घाटन

Bhopal Shikara Boat Launch: झीलों की नगरी भोपाल के पर्यटन को एक नई उड़ान मिलने जा रही है. गुरुवार यानी 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बड़े तालाब के बोट क्लब पर 20 आधुनिक 'शिकारा नावों' की सेवा की शुरुआत करेंगे. यह अनूठी पहल भोपाल को कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील जैसा अनुभव देने के मकसद से की गई है

भोपाल में मिलेगा कश्मीर का अनुभव ! CM मोहन यादव करेंगे 20 'शिकारा नाव' सेवा का उद्घाटन

Bhopal Tourism: झीलों की नगरी भोपाल के पर्यटन को एक नई उड़ान मिलने जा रही है. गुरुवार यानी 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बड़े तालाब के बोट क्लब पर 20 आधुनिक 'शिकारा नावों' की सेवा की शुरुआत करेंगे. यह अनूठी पहल भोपाल को कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील जैसा अनुभव देने के मकसद से की गई है, जिससे प्रदेश के जल-पर्यटन को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान मिलेगी.

20 शिकारों का संचालन: पर्यावरण पर विशेष ध्यान

यह पहल राज्य में पर्यटन सुविधाओं के निरंतर विस्तार का हिस्सा है. विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा.

खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े लेवल पर शिकारों का संचालन किया जा रहा है, और यह सब पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए किया गया है. इन सभी 20 शिकारों का निर्माण प्रदूषण रहित आधुनिक तकनीक से किया गया है.

निर्माण में इस्तेमाल किए गए 'फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीयूरिथेन' और उच्च गुणवत्ता वाली नॉन-रिएक्टिव सामग्री यह तय करती है कि वे पानी में कोई केमिकल रिएक्शन न करें.  सरकार का दावा है कि इससे बड़े तालाब की पारिस्थितिकी और जल की शुद्धता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. 

केवल नौका विहार नहीं: बर्ड वाचिंग भी

पर्यटकों के लिए शिकारा राइड को एक खास अनुभव बनाने की योजना है. नाव की सवारी के दौरान पर्यटक दूरबीन की मदद से बर्ड वाचिंग का लुत्फ़ उठा सकेंगे. साथ ही, पर्यटक अन्य शिकारों में उपलब्ध ऑर्गेनिक फल और सब्ज़ियां तथा मध्य प्रदेश में निर्मित हस्तशिल्प के उत्पाद भी खरीद सकेंगे. इसके अलावा, राइड के दौरान पर्यटकों के लिए स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने की भी व्यवस्था रहेगी. कुल मिलाकर भोपाल का बोट क्लब अब इन आकर्षक शिकारों के साथ पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 
ये भी पढ़ें: Tatkal Ticket New Law: रेलवे ने बदल दिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, अब इसके बिना नहीं मिलेगा टिकट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close