विज्ञापन

Vande Bharat Train: 11 घंटे देर से रवाना हुई ट्रेन तो यात्रियों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर किया प्रदर्शन, आज ये रद्द 

Vande Bharat Train: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन में सोमवार को यात्रियों का गुस्सा उस वक़्त फूट पड़ा जब यहां से दिल्ली के निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 11 घंटे लेट हो गई. अब रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला ? 

Vande Bharat Train: 11 घंटे देर से रवाना हुई ट्रेन तो यात्रियों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर किया प्रदर्शन, आज ये रद्द 
फाइल फोटो

Vande Bharat Express Train Late: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे देरी से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इसकी वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. ट्रेन की इस लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ गया. ऐसे में इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया. 

दरअसल दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निकलने का समय सुबह 5.40 बजे है. सोमवार को भी ट्रेन इसी समय पर रवाना होने वाली थी. यात्री स्टेशन पहुंच गए, लेकिन इस ट्रेन के रवाना होने में देर होने लगी तो यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया. कई यात्रियों ने लंबे इंतजार के बाद दोपहर करीब 3.10 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में घुसने की कोशिश की, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें पीछे धकेल दिया.  

नाराज यात्रियों ने रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें ट्रेन के रवाना होने में हुई देरी का बारे में सूचित नहीं किया गया था. रेलवे के अधिकारी ट्रेन देर होने की वजह तकनीकी खामी बता रहे हैं. 

सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात करीब 10.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) में तकनीकी खराबी आ गई थी. सी11 कोच की ‘स्प्रिंग' खराब हो गई थी.  ट्रेन को मरम्मत के लिए यार्ड में ले जाया गया था,लेकिन खराबी को समय पर ठीक नहीं किया जा सका. जिससे सुबह-सुबह ट्रेन के रवाना होने में देरी हुई.

जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि देरी के कारण हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) सोमवार शाम को रद्द कर दी गई. इसी तरह रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) मंगलवार को रद्द की गई है.  

ये भी पढ़ें 

यात्रियों को दी गई थी जानकारी 

पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी (भोपाल मंडल) नवल अग्रवाल ने बताया कि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सुबह के निर्धारित समय के बजाए शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें प्रस्थान का सही समय नहीं पता है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रेन लगभग 11 घंटे देरी से शाम 4.30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से ट्रेन में देरी हुई है. यात्रियों को ट्रेन से संबंधित ऐप सहित विभिन्न माध्यमों से देरी के बारे में जानकारी दी गई थी. अग्रवाल ने कहा कि निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) में कई यात्री सवार हुए थे. कार्यवाहक पीआरओ ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए सोमवार को ट्रेन को रद्द नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें   सीनियर IPS अफसर कैलाश मकवाना होंगे MP के अगले DGP, विदेश जाने के पहले CM ने दी मंजूरी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close