Content Credit- Ambu Sharma
'धुड़मारास' इस खूबसूरती के कारण विश्व के Top 20 गांवों में बनाई जगह
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास ने देश और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई है.
संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में धुड़मारास ने भी अपनी जगह बनाई है.
ये गांव बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है.
इसकी खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है.
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भी इस गांव को पर्यटन मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया था.
प्रकृति की गोद में बसा धुड़मारास गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है. गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है.
स्थानीय युवाओं की ईको पर्यटन विकास समिति गांव में बहने वाली शबरी और कांगेर नदी में कयाकिंग ,बम्बू राफ्टिंग की सुविधा पर्यटकों को मुहैया करा रही है.
साथ ही स्थानीय व्यंजन से पर्यटकों को बस्तर के होम स्टे, पारम्परिक खान-पान का स्वाद मिल रहा है.
यह गांव अब बस्तर के अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन गया है
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here