Road Accident Death: राजधानी भोपाल रविवार को हुए एक हिट एंड रन केस में दो सैनिकों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के शिकार हुए दोनों नौसैनिक केरल निवासी थे. भोपाल में अस्थायी रूप से रह रहे दोनों नौसैनिक बाइक पर सवार होकर प्रैक्टिस के लिए बोट क्लब जा रहे थे, तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार वाहन उन्हें कुचल कर निकल गई.
ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !
अभ्यास के लिए बोट क्लब जा रहे नौसैनिकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हादसा परवलिया इलाके में हुआ, जहां हादसे में मारे गए दोनों नौसेनिक अस्थायी रूप से परवलिया इलाके रह रहे थे. दोनों मृतक बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह प्रैक्टिस के लिए बोट क्लब जा रहे थे, तभी वहां से गुजरे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल भारतीय नौसेना के दोनों सैनिकों की मौत हो गई.
विष्णु आर्य और आनंद कृष्णन के रूप में हुई मारे गए नौसैनिकों की पहचान
हिट एंड रन केस में मारे गए कैरल निवासी भारतीय नौसिकों की पहचान क्रमशः विष्णु आर्य और आनंद कृष्णन के रूप में हुई है. मूल रूप से केरल के रहने वाले दोनो नौसैनिक पिछले कुछ समय से अस्थायी रूप से परवलिया में रह रहे थे. दुर्घटना में मारे गए दोनों नौसैनिक रविवार सुबह नियमित अभ्यास के लिए बोट क्लब जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-Mount Kailash: बेहद रहस्यमयी है माउंट कैलाश की दुनिया, एकमात्र पर्वत जिस पर कोई नहीं चढ़ा पाया!
ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...
दुर्घटना के शिकार हुए बाइक सवार दोनों नौसेना कर्मियों ने पहन रखी थी हेलमेट
रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना के शिकार हुए बाइक सवार दोनों नौसेना कर्मियों ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की जान नहीं बचा सकी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल का कुचली हुई अवस्था में बरामद होना इसका संकेत है कि उन्हें किसी भारी वाहन ने कुचला था.
अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए कॉलोनी के सीसीटीवी खंगाल कर रही है पुलिस
गौरतलब है पुलिस अब दुर्घटना के आस-पास के प्रतिष्ठानों और रक्षा बिहार कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है . इसके अलावा जिले भर में चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए लोगों से मदद करने की अपील की है.