विज्ञापन

आत्मरक्षा के लिए खरीदी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक, छीनकर ले गए बदमाश, 13 दिन पहले खरीदी थी

Gwalior Crime: बदमाशों द्वारा लाइसेंसी बंदूक लूटे जाने से आहत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महज 13 दिन पहले ही डबरा के नीखरा गन हाउस से बंदूक खरीदी थी. दिलचस्प यह है कि आत्मरक्षा के लिए खरीदी 315 बोर की बंदूक हाथ में होने के बावजूद युवक लूट का शिकार हो गया.

आत्मरक्षा के लिए खरीदी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक, छीनकर ले गए बदमाश, 13 दिन पहले खरीदी थी
315-BORE LICENSED GUN SNATCHED BY MASKEMAN GOONS IN GWALIOR, MP

Gwalior Gun Loot Case: ग्वालियर जिले में लाइसेंसी बंदूक कंधे पर रख जा रहे एक युवक से नकाबपोश बदमाश छीनकर फरार हो गए. देर रात हुई इस घटना में बदमाशों ने पहले युवक को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और फिर उसकी बंदूक छीनकर छू मंतर हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

बदमाशों द्वारा लाइसेंसी बंदूक लूटे जाने से आहत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महज 13 दिन पहले ही डबरा के नीखरा गन हाउस से बंदूक खरीदी थी. दिलचस्प यह है कि आत्मरक्षा के लिए खरीदी 315 बोर की बंदूक हाथ में होने के बावजूद युवक लूट का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें-हैलो, हम मुख्य सचिव बोल रहे हैं, करोड़ों की योजना की मंजूरी लेने के लिए पिता--पुत्र ने कलेक्टर को किया फोन!

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

मामला डबरा देहात थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात रजियार गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने कंधे पर लेकर चल रहे एक 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक लूट ली. युवक ने बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

चीनौर रोड से रजियार गांव के पास 3 बदमाशों ने रोककर छीनी बंदूक

पीड़ित कोक सिंह पुत्र विश्व राम सिंह रावत निवासी ग्राम कोसा ने थाने में लूट की केस दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार पीड़ित डबरा में किसी काम से आया था और देर रात में अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ गांव लौट रहा था, तभी चीनौर रोड से रजियार गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर उसकी बंदूक छीन ली.

ये भी पढ़ें-Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार

नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक छीनने के लिए बाइक सवार कोक सिंह को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बदमाश उनकी बंदूक लूटकर मौके से फरार हो गए. धक्के से बाइक समेत नीचे गिरने से पीड़ित कोक सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं. घायल कोक सिंह को राहगीरों ने उठाया.

बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया

पीड़ित द्वारा देहात थाने में लाइसेंसी बंदूक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया. एसडीओपी जितेंद्र नागाइच ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Snake Dance: क्लासरूम में अचानक शुरू हो गया नाग-नागिन का रोमांस, सिर पर पांव रख भागे टीचर और स्टूडेंट्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close