विज्ञापन

फज्र की नमाज के साथ शुरू हुआ 78वां तब्लीगी इज्तिमा, धार्मिक सम्मेलन में शामिल होंगे 12 लाख से अधिक जायरीन

Ijtema 2025 Tablighi Jamaat: साल 1947 से आयोजित हो रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में हो रहे 78वें सम्मेलन में तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. जायरीनों को आयोजन स्थल की पूरी जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी.

फज्र की नमाज के साथ शुरू हुआ 78वां तब्लीगी इज्तिमा, धार्मिक सम्मेलन में शामिल होंगे 12 लाख से अधिक जायरीन
78TH TABLIGHI IJTEMA BEGAN TODAY WITH FAJR PRAYERS IN BHOPAL

78th Tablighi Ijtima bhopal: राजधानी भोपाल में आज 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू हो गया. फज्र की नमाज के साथ शुरू हुआ इज्तिमा करीब 600 एकड़ में फैला है. धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा में 12 लाख से् अधिक देशी-विदेशी जायरीनों के पहुंचने की संभावना है. यह पहली बार है जब इज्तिमा में क्यूआर कोड बेस्ड व्यवस्था लागू हुई है.

साल 1947 से आयोजित हो रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में हो रहे 78वें सम्मेलन में तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. जायरीनों को आयोजन स्थल की पूरी जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

कोरोना काल में नहीं हो सका था 78वें आलमी इज्तिमा आयोजन

गौरतलब है पहला आधिकारिक इज्तिमा साल 1947 में हुआ था. चूंकि कोरोना काल में 78वां आलमी इज्तिमा आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए साल 2025 में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का 78वां सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में में शिरकत करने वाले जायरीनों को पुलिस वेरीफिकेशन के बाद ही इज्तिमा में शामिल होने की अनुमति होती है.

78वें तब्लीगी इज्तिमा में दिखेगा तकनीक और परंपरा का संगम

आज से शुरू हुए आलमी तब्लीगी इज्तिमा में तकनीकी और पंरपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. इज्तिमा स्थल पर 30 हजार से अधिक वालेंटियर को विशेष क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र दिए गए हैं, इनमें नगर निगम के 5 हजार और 25 हजार वालेंटियर्स शामिल हैं, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और इज्तिमा स्थल जाने वाले प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 

क्यूआर कार्ड को स्कैन कर जायरीन पूरा इज्तिमा परिसर का डिजिटल मैप को देख सकेंगे. इससे जायरीन आसानी से समझ सकेंगे कि कौन सी जमाअत किस क्षेत्र में ठहरी है. यह भी जान सकेंगे कि किस जगह जरूरी सामान, पानी, चिकित्सा सुविधा, सफाई व सुरक्षा से जुड़ी टीमें तैनात हैं.

इज्तिमा में 12 लाख से अधिक जायरीनों के आने की संभावना

उल्लेखनीय है चार दिन चलने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में लाखों जायरीनों के आने की संभावना है. 14 से 17 नवंबर तक चलने वाला इज्तिमा सोमवार 17 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ संपन्न होगा. माना जा रहा है कि इज्तिमा में देशी औऱ विदेशी जायरीन शामिल होंगे. दुआ के आखिरी दिन करीब 12 लाख जमाअतियों के आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close