विज्ञापन

चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 

Chillar Blackmailing Gang Busted: रईस घरों के बच्चों को पीटकर उनसे रंगदारी वसूलने वाले एक चिल्लर रंगदारी गैंग का खुलासा करते हुए टीकमगढ़ पुलिस ने बताया कि गैंग के गुर्गे कोचिंग जाने वाले रईस घरों के बच्चों से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल करते थे और जो बच्चें पैसे नही देते थे, उनसे मारपीट करते थे.

चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 
BLACKMAILING CHILDGANG BUSTED AND GANG LEADER SENT TO JAIL, TIKAMGARH, MP

Child Running Blackmailing Gang: टीकमगढ जिले में रंगदारी वसूलने वाले एक बच्चा गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग रईस परिवारों के बंच्चों से मारपीट कर रंगदारी वसूलती थी. पुलिस ने पीड़ित बच्चों के परिजनों की शिकायत पर चिल्लर रंगदारी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंग सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, गैंग में शामिल 7 नाबालिग बच्चों को समझाकर छोड़ दिया है. 

रईस घरों के बच्चों को पीटकर उनसे रंगदारी वसूलने वाले एक चिल्लर रंगदारी गैंग का खुलासा करते हुए टीकमगढ़ पुलिस ने बताया कि गैंग के गुर्गे कोचिंग जाने वाले रईस घरों के बच्चों से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल करते थे और जो बच्चें पैसे नही देते थे, उनसे मारपीट करते थे.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी का बेटा निकला चिल्लर रंगदारी गैंग का सरगना

पुलिस के मुताबिक चिल्लर रंगदारी गैंग का सरगना मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी का बेटा है, जो रंगदारी गिरोह के जरिए रईस बच्चों को निशाना बनवाता था. गैंग सरगना रईस बच्चों को उनके घरों से चोरी करने के लिए मजबूर करता था. चिल्लर रंगदारी गैंग रईस घरों के बच्चों से अब तक 1000 से लेकर एक लाख रुपए तक वसूल चुका है.

छात्र राम सोनी के खुलासे के बाद आरोपी हर्ष भारती पर केस दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल 

चिल्लर रंगदारी गैंग का खुलासा राम सोनी नामक छात्र ने किया. पीड़ित छात्र के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संजय भारती का बेटा हर्ष भारती एंजल अबोर्ड स्कूल में 9वीं क्लास छात्र राम सोनी को मारपीट कर पैसा वसूलता था. खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी हर्ष भारती पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में अब हर महीने आएंगे 1500 रुपए, CM मोहन आज सिवनी से करेंगे ट्रांसफर

चिल्लर रंगदारी गिरोह में शामिल नाबालिग लड़कों को पुलिस ने समझाकर देकर छोड़ दिया. पुलिस ने वसूली गिरोह से जुड़े नाबालिग लड़कों के उनके परिजनों को थाने पर बुलाकर उन्हें बच्चों के हरकतों के बारे में बताया और उन पर निगरानी रखने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें-Major Revelation: गर्भवती थी लिव-इन पार्टनर मॉडल खुशबू, फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई मौत, पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा!

रंगदारी गिरोह से परेशान बंच्चों ने पूछताछ में परिजनों से सनसनीखेज खुलासा किया

गौरतलब है चिल्लर रंगदारी गिरोह से परेशान बंच्चों ने पूछताछ में परिजनों से सनसनीखेज खुलासा किया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिसिया तफ्तीश में गैंग का सारा राज खुल गया. पुलिस ने गैंग के सरगना हर्ष भारती और हिमांशु समेत वसूली गैंग के 7 बच्चों को को पकड़ लिया. 

नॉनवेज खिलाने और शराब पिलाने का वीडियो दिखाने की धमकी देकर पैसे उगाहता था गैंग

आरोप है कि मुख्य आरोपी बच्चों को जबरन नॉनवेज खिलाने और शराब पिलाने का वीडियो बनाकर उनके घरवालों को दिखाने की धमकी देकर भी पैसा उगाहता था, जिससे मासूम अपने घरों में चोरी करने को मजबूर होते थे. मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को बीएनएस की धारा 115(2) ,308(2) ,3(5) के तहत के दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.

ये भी पढ़ें-Actor Dharmendra Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता धर्मेंद्र, छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ पहुंचे घर

चिल्लर रंगदारी गिरोह से पीड़ित सामने आए रिधान जैन पुत्र सचिन जैन ने पुलिस को बताया कि गैग का सरगना हर्ष भारती ने उसके साथ भी वसूली करता है और रंगदारी के पैसे नही मिलने पर हर्ष भारती उसके साथ मारपीट करता है और घर से जबरन पैसे लाने को मजबूर करता था.

टीमकगढ एएसपी बोले, गैंग की बारीकी से जांच जारी है और भी लड़के हो सकते हैं शामिल

मामले पर टीमकगढ एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की बहुत ही बारीकी से जांच जारी है. इसमें और भी लड़के शामिल हो सकते हैं. एएसपी ने बताया कि लगातार पीड़ित बच्चों की शिकायत आने के बाद मामले में कार्रवाई की गई और बालिग मुख्य आरोपी हर्ष भारती और उसके एक साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद मचा बवाल, तो लाइन अटैच किए गए 4 पुलिसकर्मी, जानें पूरा मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close