विज्ञापन

भोपाल नवोदय स्कूल का राज खुला: सिगरेट पीते पकड़े गए थे छात्र, कार्रवाई के डर से हॉस्टल से भागे

Bhopal Navodaya Vidyalaya: भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से कक्षा 9वीं के दो छात्र धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर के लापता होने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है. पहले जहां इस घटना को रहस्यमय माना जा रहा था, वहीं अब स्कूल प्रबंधन ने खुलासा किया है कि दोनों छात्र अनुशासनहीनता पर होने वाली कार्रवाई के डर से भागे हैं.

भोपाल नवोदय स्कूल का राज खुला: सिगरेट पीते पकड़े गए थे छात्र, कार्रवाई के डर से हॉस्टल से भागे

Jawahar Navodaya Vidyalaya Ratibad:  भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से कक्षा 9वीं के दो छात्र धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर के लापता होने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है. पहले जहां इस घटना को रहस्यमय माना जा रहा था, वहीं अब स्कूल प्रबंधन ने खुलासा किया है कि दोनों छात्र अनुशासनहीनता पर होने वाली कार्रवाई के डर से भागे हैं.

हॉस्टल से आधी रात हुए लापता

जानकारी के अनुसार, लापता हुए दोनों छात्र बैरसिया क्षेत्र के रहने वाले हैं और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.दोनों ही कक्षा नौ के छात्र हैं. यह घटना 12 और 13 दिसंबर की दरमियानी रात की है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र रात करीब 12:30 बजे के आसपास हॉस्टल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. हॉस्टल स्टाफ को छात्रों के बिस्तर पर न मिलने पर उनकी गुमशुदगी का पता चला.

सिगरेट पीने पर कार्रवाई के डर से भागे छात्र !

स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि लापता होने से ठीक पहले दोनों छात्रों को सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था. इस मामले में प्रबंधन ने दोनों छात्रों से पूछताछ की थी. छात्रों को लगा कि इस अनुशासनहीनता के लिए उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिसके डर से उन्होंने हॉस्टल से भागने का फैसला किया. स्कूल प्रबंधन ने यह भी बताया है कि बच्चों के भागने की शिकायतें पहले भी आई हैं, और वे उन्हें पकड़ चुके हैं.इन दोनों छात्रों को भी जल्द खोज निकाला जाएगा. 

परिजनों का कहना है कि हॉस्टल परिसर में कड़ी सुरक्षा इंतजाम का दावा किया जाता है इसके बावजूद छात्र आधी रात को कैसे गायब हो गए. उनका कहना है कि कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन ने भी सुरक्षा इंतजामों में ढील दी है.  

पुलिस को मिला अहम रूट मैप

धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर 12 दिसंबर की आधी रात से लापता हैं और तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था. हालांकि, इस नए खुलासे के बाद पुलिस की जांच को एक नई दिशा मिली है. रातीबड़ थाना पुलिस ने अब बच्चों को पकड़ने के लिए एक विस्तृत रूट मैप तैयार किया है. पुलिस को जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फुटेज भी मिले हैं, जिससे छात्रों के संभावित भागने के रास्ते की पुष्टि हुई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बच्चों तक पहुँच जाएंगे

क्या है जवाहर नवोदय विद्यालय?

रातीबड़, भोपाल में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) एक CBSE से संबद्ध, सह-शिक्षा वाला आवासीय विद्यालय है, जो ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है. जिसमें भोजन, आवास, वर्दी, किताबें और स्टेशनरी जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं. इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: Uploaded Minor Video: धोखे से गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर किया था अपलोड, आरोपी युवक भेजा गया जेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close