Jawahar Navodaya Vidyalaya Ratibad: भोपाल के प्रतिष्ठित रातीबड़ जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्रों के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है. दोनों छात्र 12 दिसंबर की रात से ही गायब हैं, जिसके बाद स्कूल परिसर और उनके घरों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन तीन दिनों बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
हॉस्टल से आधी रात हुए लापता
जानकारी के अनुसार, लापता हुए दोनों छात्र बैरसिया क्षेत्र के रहने वाले हैं और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.दोनों छात्रों के नाम धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर है. दोनों ही कक्षा नौ के छात्र हैं. यह घटना 12 और 13 दिसंबर की दरमियानी रात की है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र रात करीब 12:30 बजे के आसपास हॉस्टल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. हॉस्टल स्टाफ को छात्रों के बिस्तर पर न मिलने पर उनकी गुमशुदगी का पता चला.
स्कूल प्रबंधन ने दी परिजनों को सूचना
छात्रों के लापता होने के तुरंत बाद, स्कूल प्रबंधन ने पहले अपने स्तर पर उनकी तलाश शुरू की और स्कूल परिसर के आसपास भी छानबीन की. कई घंटों की खोजबीन के बाद भी जब दोनों छात्र नहीं मिले, तो प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी. छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वे अपने स्तर पर भी छात्रों को तलाश कर रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज की FIR, लगाए पोस्टर
दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रातीबड़ थाना पुलिस में गुमशुदगी की प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक विशेष टीम बनाकर छात्रों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ छात्रों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. छात्रों की पहचान सुनिश्चित करने और लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. हालांकि, अभी तक लापता छात्रों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
क्या है जवाहर नवोदय विद्यालय?
रातीबड़, भोपाल में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) एक CBSE से संबद्ध, सह-शिक्षा वाला आवासीय विद्यालय है, जो ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है. जिसमें भोजन, आवास, वर्दी, किताबें और स्टेशनरी जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं. इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: Uploaded Minor Video: धोखे से गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर किया था अपलोड, आरोपी युवक भेजा गया जेल