विज्ञापन

पीथमपुर में जहरीला कचरा, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

Toxic waste in Pithampur: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी कंपनी में जलने के लिए लाया गया है, जिसको लेकर पीथमपुर में लगातार दो दिन तक बवाल मचा था. यह बवाल भोपाल से आए कंटेनर्स को खोलने और मजदूरों के बेहोश होने की झूठी अफवाहें फैलने के बाद मचा था.

पीथमपुर में जहरीला कचरा, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

Bhopal gas tragedy waste: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी कंपनी में जलने के लिए लाया गया है, जिसको लेकर पीथमपुर में लगातार दो दिन तक बवाल मचा था. कल भी रामकी कंपनी में भोपाल से आए कंटेनर्स को खोलने ओर मजदूरों के बेहोश होने की झूठी अफवाह फैलाई गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती करते हुए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

धार कलेक्टर का आदेश

दरअसल, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक पोस्ट को लेकर चेतावनी दी थी. इसके बावजूद शरारती तत्व लगातार झूठी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे थे, जिस पर पीथमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भारी विरोध के बीच प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर

दरअसल, यूनियन कार्बाइड कंपनी से भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा पीथमपुर आने के बाद यहा बवाल मच गया था. कड़े विरोध के बीच धरना प्रदर्शन पीथमपुर बंद चक्काजाम ओर कुछ लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की थी, जिस पर मुख्यमंत्री सहित तमाम लोगों को सफाई देनी पड़ी थी.

वहीं अफवाहों का दौर भी जारी था. कल रात भी कुछ शरारती तत्वों ने रामकी प्लांट में कचरे के 2 कंटेनर खोलने ओर उसका कचरा जलाने और मजदूरों के बेहोश होने जैसी झूठी अफवाह फैलाई. जिसके बाद रामकी प्लांट से लगे गांवों के लोगों ने फैक्ट्री पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तीन अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

'12 कंटेनर्स आए थे 2 गायब हो गए, कहीं जला तो नहीं दिए'

पीथमपुर में मचे हंगामे के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिजूल की बातें शेयर कर रहे हैं. 5 जनवरी को पीथमपुर के मोहल्ला के फकीर निवासी भरत मीणा और पीथमपुर के खंडवा निवासी गोवर्धन ने अपने मोबाइल और इंस्टाग्राम स्टेट्स पर अपवाहें फैलाई थी.

दोनों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पीथमपुर की जनता सुनो 12 कंटेनर आए थे. उनमें से दो कंटेनर गायब हो गए हैं. कहां गए जला तो नहीं दिए हैं. जिसके बाद आरोपी भारत मीणा और गोवर्धन पवार के खिलाफ बीएनएस धारा 223 353 (1) के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में ले लिया. 

गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वीडियो जारी कर पीथमपुर की जनता का आभार और धन्यवाद जताया है. कलेक्टर ने कहा कि पिछले दो दिन से जनता के सहयोग से शांति स्थापित हुई है. पूरा पीथमपुर शहर शांत है. कही भी कानून व्यवस्था का इश्यू नहीं है, लेकिन आज कुछ शरारती तत्वों ने गलत जानकारी और अफवाहें फैलाने का प्रयास किया है.

पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है और अब हम उन पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे. 

ये भी पढ़े: Makar Sankranti की तारीख को लेकर दूर हुआ भ्रम, इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close