विज्ञापन

Makar Sankranti की तारीख को लेकर दूर हुआ भ्रम, इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति

Makar Sankranti 2025 Date: मकर संक्रांति हिंदूओं का नए साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. हालांकि इस बार लोग मकर संक्रांति को लेकर भ्रम में है. ऐसे में आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करेंगे.

Makar Sankranti की तारीख को लेकर दूर हुआ भ्रम, इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति

Makar Sankranti 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का खास महत्व होता है. लोग बड़े ही धूम-धाम से इस त्योहार को मनाते हैं. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. लोग गंगा स्नान करने के बाद दान पुण्य करते हैं. हालांकि भारत के सभी राज्यों में इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इस साल मकर संक्रांति को लोगों में खासा कंफ्यूजन है. कई लोग इस त्योहार का सही तारीख 13 जनवरी को कई लोग 14 जनवरी बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग 15 जनवरी को मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने के लिए सोच रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको मकर संक्रांति को लेकर बना ये भ्रम को दूर करेंगे. 

मकर संक्रांति का त्योहार उस दिन मनाया जाता है, जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है.  

बता दें कि मकर संक्राति नए साल का पहला बड़ा त्योहार होता है. मकर संक्रांति के दिन से भगवान सूर्य उत्तरायण होते हैं, इसीलिए संक्राति के त्योहार को उत्तरायण पर्व भी कहा जाता है. 

2025 में किस तारीख को है मकर संक्रांति का पर्व? (Makar Sankranti 2025 Date)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल सूर्य देव मकर राशि में मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को प्रवेश करेंगे. भगवान सूर्य सुबह 9 बजकर 03 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेगा. ऐसे में भारत में मकर संक्रांति14 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी.

मकर संक्रांति 2025 शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti Shubh Muhurat 2025)

मंगलवार, 14 जनवरी, 2025 को पुण्य काल सुबह 09 बजकर 03 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो शाम 05 बजकर 46 मिनट  तक रहेगी. हालांकि सुबह 9 बजकर 03 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक महा पुण्य काल रहेगा. 

मकर संक्रांति 2025 स्नान-दान का मुहूर्त (Makar Sankranti 2025 Shubh Muhurat)

14 जनवरी, 2025 को स्नान और दानका शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 3 मिनट से सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक है. बता दें कि महा पुण्य काल में स्नान और दान किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: Mahakumbh 2025: 12 साल के अंतराल में क्यों लगता है महाकुंभ मेला? कैसे तय होती है तारीख, जानें सही डेट और शाही स्नान का महत्व


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close