Bhopal DSP Kalpana Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़ा करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी (DSP Kalpana Raghuvanshi) पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद (Cash) और एक मोबाइल फोन (Mobile Phone) चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. जहांगीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम.
कहां का है मामला?
घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. फरियादी महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने घर पर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी. इसी दौरान उसकी सहेली और डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर के अंदर आईं और उनके बैग में रखे दो लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन लेकर चली गईं.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच के बाद डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी डीएसपी से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, लेकिन दो लाख रुपये अब तक बरामद नहीं हुए हैं.
फरार हुईं डीएसपी कल्पना रघुवंशी
मामले के दर्ज होते ही डीएसपी कल्पना रघुवंशी फरार हो गई हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. यह पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जहां एक ओर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं वरिष्ठ अधिकारी इस घटना को लेकर सख्त रुख अपनाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस डीएसपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से भ्रष्टाचार के आरोपियों को राहत; CGPSC मामले में टामन सोनवानी समेत इनको मिली जमानत
यह भी पढ़ें : Cyclone Montha: छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, ऑरेंज अलर्ट के बाद मौसम विभाग ने अब जारी किया ये अलर्ट
यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका, भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर, OTP समेत ये सब हो जाएगा हैक
यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये