
Drug Trafficking-Rape Case: राजधानी भोपाल में ड्रग्स सिंडिकेट चलाने और लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार शारिक मछलीके अवैध कारोबार पर प्रशासन लगातार प्रहार कर रही है. इसी क्रम प्रशासन अब हथाईखेड़ा डैम अनंतपुर में शारिक मछली की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!
कोकता इलाके में लंबे समय से कब्जे वाली जमीनों पर प्रकरण दर्ज किया गया
गौरतलब है ड्रग माफिया शारिक मछली के आखिरी किले पर बुलडोजर चलाने के बाद प्रशासन अब परिवार की दूसरी अवैध जमीनों की पड़ताल कर रही है. मछली परिवार के पास कहां-कहां अवैध जमीन और कब्जे है, इसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसी क्रम में कोकता इलाके में लंबे समय से कब्जे वाली जमीनों पर प्रकरण दर्ज किया है.
कोकता सरकारी जमीन के सभी कब्जाधारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोकता सरकारी जमीन सीमांकन केस में मछली परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका हैं और सभी कब्जाधारियों को धारा 250 के तहत नोटिस दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों से नोटिस का जवाब आने के बाद सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-हाईवे पर हाथ-पैर से बंधी मिली युवती, रेप के बाद फेंकने की आशंका, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR
ये भी पढ़ें-पूर्व MP सीएम के भतीजे सुरेंद्र पटवा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं आरोपी
कोर्ट के स्टे अवहेलना होने पर काम को रोककर अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा
वहीं, मस्जिद को लेकर कलेक्टर ने कहा कि कोर्ट के स्टे अवहेलना होने पर काम को रोककर अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. नगर निगम की सड़कों की भी जांच की जा रही है. मछली परिवार की कोठी तोड़ने के केस पर कलेक्टर ने कहा कि अभी अतिक्रमण हटाया है, आगे भी कार्रवाई होगी.
बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया के सीमांकन के बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा
शाहिद मछली के शूटर केस पर कलेक्टर ने कहा कि किसी पर आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाएगा तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया के सीमांकन पर भोपाल कलेक्टर ने कहा कि बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया का सीमांकन चल रहा है, अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो
भोपाल में अवैध रूप से बनी मछली परिवार की 3 मंजिला कोठी को ध्वस्त किया
उल्लेखनीय है अगस्त महीने में प्रशासन ने राजधानी भोपाल में अवैध रूप से बनी मछली परिवार की तीन मंजिला कोठी को ध्वस्त कर दिया था. इससे पहले, मछली परिवार की 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के संपत्ति को जमींदोज किया गया था. कोकता और हथाईखेड़ा में 6000 वर्ग फुट के प्लॉट की कोठी मछली परिवार द्वारा बनाई गई थी.