
Raid in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो दिन से लगातार इनकम टैक्स की अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई चल रही है. इस कार्रवाई के दौरान भोपाल के जंगल में लावारिस हालत में गाड़ी मिली, जिसमें से 15 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए. साथ ही गाड़ी से 55 किलो सोना भी मिला है. यह खुलासा इनकम टैक्स की अधिकारियों ने की है.

Raid in Bhopal: मेंडोरा के जंगल में लावारिस हालत इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली.
भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में इनकम टैक्स की अधिकारियों को लावारिस हालत में एमपी 07 ba 688 इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली. जांच के दौरान इस गाड़ी से 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसके अलावा गाड़ी से दो बैग मिले, जिसमें से 55 किलो सोना बरामद किया गया. दरअसल, दोनों बैग से सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है. बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा की गाड़ी से सोना और कैश बरामद किया गया है.

Bhopal Raid: गाड़ी से 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, किसी ने बैग में सोने को रखकर वाहन को लावारिस हालत में छोड़ दिया. बता दें कि बीते 2 दिन से राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की छापेमारी की बड़ी कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि चेतन गौर पूर्व आरक्षक परिवहन सौरभ शर्मा के पार्टनर है. दरअसल, गुरुवार को सौरभ के ठिकानों पर लोकायुक्त ने जब देर रात छापा मारा था तो आयकर विभाग ने चेतन की गाड़ी पकड़ी थी.

Bhopal Raid: लावारिस इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से 15 करोड़ रुपये भी बरामद किए गए.
RTO हवालदार के घर से छापेमारी में मिले 4 करोड़ रुपये
इधर, गुरुवार को राजधानी भोपाल में गुरुवार को पूर्व आरक्षक के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान पूर्व आरक्षक के दोनों ठिकानों से 4 करोड़ रुपये नकद मिले थे. साथ ही 50 लाख के सोने-हीरे और 60 किलो चांदी बरामद किए गए थे.इसके अलावा 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली थी.