
Bhopal chemical factory Fire: भोपाल के गोविंदपुरा एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (Govindpura Chemical Factory Fire) में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही हैं. फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आई. गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को पूरे दिन का समय लग गया और देर शाम इसे शांत किया गया.
भोपाल में गोविंदपुरा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी#Bhopal pic.twitter.com/bfPmNJLEuu
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 1, 2025
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से आग लगी. आग की लपटें काफी ऊपर उठी. अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया.
ये भी पढ़ें- MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में चीटिंग! झाड़ियों में टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, बच्चों को करवाई जबरदस्त नकल
काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी नजर आया
आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति मच गई. इसके चलते शोरूम से कर्मचारी बाहर निकल गए. वहीं, आसपास की दुकानें भी खाली हो गई.औद्योगिक क्षेत्र के जेके रोड पर कई वाहनों के शोरूम हैं आग यदि फैली तो अन्य शोरूम तक भी फैल सकती थी. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था. यहां तक कि दूर रोड से भी आग का गुबार नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें- सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर दोनों तरफ से हो रही फायरिंग