विज्ञापन

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, शव बरामद, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. अब तक दो हार्डकोर नक्सिलयों को ढेर किया गया है. दोनों के शव बरामद हुए हैं.

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, शव बरामद, दोनों तरफ से फायरिंग जारी
(संकेतिक फोटो)

Anti Naxal operation In Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. सूत्रों कि मानें, तो दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुई है. हथियार के साथ शव बरामद किए गए हैं. एक महिला और एक पुरुष नक्सली के शव मिले हैं. ये फायरिंग शनिवार सुबह से जारी है.  यहां माओवादियों की उपस्थिति के सूचना पर सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया गया. डीआरजी और कोबरा टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी है.

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तोड़ दी कमर 

मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों पर सघन सर्चिंग जारी है. किस्टाराम थाना क्षेत्र का मामला है. सुकमा नक्सलियों का हार्डकोर ठिकाना माना जाता है. यहां बीते कई माह से सुरक्षाबलों की विशेष टीमें एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. सूत्रों कि मानें तो बीते कुछ महीनों में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. बस्तर और सुकमा के जंगलों में नक्सली आखिरी सांसे गिन रहे हैं. 

माओवादियों के शव की शिनाख्त की जा रही

इस मामले को लेकर पुलिस ने आधिकारिक प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर बीते 28 परवरी को जिला सुकमा डीआरजी एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी  नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे. अभियान के दौरान 1 मार्च की सुबह से जिला सुकमा डीआरजी टीम एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ स्थल सर्च करने पर अब तक 02 हार्डकोर (01 महिला एवं 01 पुरुष ) माओवादी का शव,  हथियार सामग्री के साथ बरामद हुए हैं. माओवादियों के शव का शिनाख्त की जा रही है. सघन सर्चिंग जारी है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी जानकारी. 

ये भी पढ़ें- Gehu Kharidi: 1 मार्च नहीं, MP में अब 15 तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, मिलेगा 1400 करोड़ का बोनस

ये भी पढ़ें- हरदा में रिश्वतखोरों के खिलाफ EOW का एक्शन, ईमान बेचते रंगे हाथ पकड़ाए RTO के सज्जन बाबू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close