विज्ञापन
Story ProgressBack

Bhojshala ASI survey का आज दूसरा दिन, मुस्लिम पक्षकार बोले- 'दोबारा सर्वे की जरूरत नहीं!'

Bhojshala ASI survey: धार भोजशाला में शुक्रवार से ASI की सर्वे शुरू हो गई है. ASI की टीम पहले दिन करीब 6 घंटे तक भोजशाला का सर्वे किया. वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब इस मामले में 1 अप्रैल, 2024 को सुनवाई होगी.

Read Time: 2 min
Bhojshala ASI survey का आज दूसरा दिन, मुस्लिम पक्षकार बोले- 'दोबारा सर्वे की जरूरत नहीं!'
शुक्रवार को ASI की टीम पहले दिन करीब 6 घंटे तक भोजशाला का सर्वे किया.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाईकोर्ट (High Court) की इंदौर बेंच के आदेश पर धार (Dhar) भोजशाला (Bhojshala)  का सर्वे जारी है. वहीं शनिवार, 23 मार्च को ASI की टीम के द्वारा भोजशाला का सर्वे का दूसरा दिन है. इधर, सर्वे के लिए सुबह ही ASI की टीम भोजशाला परिसर पहुंच गई है. साथ ही हिंदू और मुस्लिम पक्षकार भी भोजशाला पहुंच गए हैं. हालांकि परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इस क्षेत्र की निगरानी 60 कैमरों की मदद से की जा रही है. 

मजदूरों को अंदर दाखिल करने से पहले पुलिस ने चेकिंग की. इस दौरान मोबाइल और अन्य गैजेट वस्तु बाहर ही जमा करवाए गए 

मुस्लिम पक्षकार समद भी भोजशाला पहुंचे

बता दें कि आज मुस्लिम पक्षकार और मौलाना कमालउद्दीन वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट अब्दुल समद भी भोजशाला पहुंचे हैं. दरअसल, शुक्रवार को तबीयत खराब होने की वजह से सर्वे के दौरान नहीं शामिल हो सके थे. 

मुस्लिम पक्षकार और मौलाना कमालउद्दीन वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट अब्दुल समद ने कहा कि पहले भी सर्वे चूका है और अब दोबारा सर्वे की जरुरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने भोजशाला से छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है. समद ने कहा कि कल मेरी तबियत ख़राब थी इसके बावजूद ASI की टीम सर्वे की. टीम चाहती तो इसे रोक सकती थी.

ये भी पढ़े: PBKS Vs DC: पंजाब-दिल्ली के बीच मुकाबला आज, 15 माह बाद ऋषभ पंत की वापसी, जानें किस पर रहेंगी निगाहें

भोजशाला सर्वे  के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने 16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट 1 अप्रैल को सुनवाई के लिए तारीख दी थी. वहीं शुक्रवार, 22 मार्च से सर्वे शुरू होने के कारण मुस्लिम पक्ष ने तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और इस पर अर्जेंट हियरिंग की मांग की. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने  इस याचिका को खारिज कर दिया. अब सुनवाई 1 अप्रैल को ही होगी. 

ये भी पढ़े: अप्रैल-मई के महीने में 48 डिग्री के पार पहुंचेगा MP का पारा, जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close