विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

PBKS Vs DC: पंजाब-दिल्ली के बीच मुकाबला आज, 15 माह बाद ऋषभ पंत की वापसी, जानें किस पर रहेंगी निगाहें

IPL 2024, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स की टीम भी दिल्ली कैपिटल्स की तरह अभी तक खिताब हासिल नहीं कर सकी है. पंजाब किंग्स एक ही बार साल 2024 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हार का सामना करना पड़ा था.

PBKS Vs DC: पंजाब-दिल्ली के बीच मुकाबला आज, 15 माह बाद ऋषभ पंत की वापसी, जानें किस पर रहेंगी निगाहें
ipl 2024 के दूसरे मुकाबले के दौरान फैंस की निगाहें ऋषभ पंत पर रहेगी.

PBKS vs DC Dream 11 Prediction: शनिवार, 23 मार्च को आईपीएल-17 (IPL 2024) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होने जा रहा है. इस बार फैंस की निगाहें ऋषभ पंत (Rishabh Rajendra Pant) पर होगी, क्यों दिसंबर, 2022 में सड़क दुर्घटना (Rishabh Pant Car Accident) में चोटिल होने के बाद पंत पहली बार किसी मैदान में खेलने जा रहे हैं. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिली है और वो कप्तानी का भी कमान संभालेंगे. उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) से कमान संभाली है जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में नौवे स्थान पर रही थी.

ऋषभ पंत पर रहेगी फैंस की निगाहें

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मैच से पहले कहा, ‘ऋषभ पंत ने इस बार IPL से पहले जितना बल्लेबाजी अभ्यास किया है, उतना शायद कभी नहीं किया होगा. वो अपने शरीर को फिर पहले सी लय में देखना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत, जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिये हैं. उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नयी उमंग का संचार हुआ है.' 

पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं ये अभी तय नहीं हुआ

हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि पंत पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप (Shai Hope) या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को ये जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है. 

स्पिन का जिम्मा इन खिलाड़ियों के हाथ

दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छे और तेज गेंदबाज बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे. इसके अलावा मिचेल मार्श, पंत, पृथ्वी साव और स्टब्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली के पास है, जबकि गेंदबाजी की अगुवाई एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार करेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) संभालेंगे.

पंजाब की टीम भी दिल्ली की तरह अभी तक खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है. दररअसल, एक बार 2014 में पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हार का सामना करना पड़ा था. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),  हरप्रीत बराड़,  कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

कब और कहां खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला?

पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला शनिवार, 23 मार्च को खेला जाएगा. दोनों के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के महाराज यदविंद्र सिंह स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh Stadium) में खेला जाएगा.

किस चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के प्रसारण के अधिकार हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा.

कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव मैच?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: CSK vs RCB Live: IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई ने मारी बाजी, बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close