Bhind Roadside Dispute Murder: मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल यहां सड़क किनारे पेशाब करने से टोकने भर की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि 24 वर्षीय युवक गौरव गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में राज्य सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी काँकर सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने मौके से खोखे और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर लिए हैं और कहा है कि निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी. लेकिन ग्रामीणों में वारदात को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
सत्ता की धौंस और फिर गोली !
घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के दिलीप सिंह के पुरा डांग गांव में बीती रात की है.
चश्मदीदोंके मुताबिक मामूली सी बात पर शुरू हुआ यह विवाद तुरंत गाली-गलौज और सत्ता की धौंस में बदल गया. आरोप है कि कार सवार युवकों में शामिल जेपी कांकर जो मंत्री राकेश शुक्ला के समधी हैं लगातार मंत्री का नाम लेकर धमकी दे रहे थे और विवाद को भड़का रहे थे.
"मंत्री का नाम लेकर चलाई गोली"
मृतक के भाई का आरोप है कि दबंगई दिखाते हुए आरोपी गुस्से में आए और कार से हथियार निकालकर गौरव गुर्जर पर फायर कर दिया. गोली सीधे गौरव के पेट में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा. अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि - हमने सिर्फ इतना कहा था कि रास्ते में पेशाब मत करो. लेकिन, मंत्री का नाम लेकर आरोपी गाली देने लगे। अचानक गोली चला दी। हम कुछ समझ पाते उससे पहले मेरे भाई की जान चली गई.
इलाके में तनाव, पुलिस का दावा 'निष्पक्ष जांच'
युवक की हत्या के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया है. मृतक के घर मातम पसरा है और परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वारदात की सूचना पर गोहद चौराहा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खोखे सहित महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए.
पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में कोई भी राजनीतिक दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी. लेकिन, सवाल यह है कि क्या इन दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि एक आम नागरिक को रास्ते में टोकने भर की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोरतम सज़ा दी जाए, ताकि न्याय पर लोगों का भरोसा कायम रहे.
ये भी पढ़ें: Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची