Girl Not Return Home: सागर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली एक युवती तीन दिन से लापता है. घटना के तीन बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस भी युवती को ढूंढने में नाकाम रही है, जिससे परेशान परिजन एसपी से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे
रहस्यमयी तरीके से गायब हुई परीक्षा देने गई 19 वर्षीय युवती
मामला सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम खमकुआ की है, जहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती गत 26 नवंबर को पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी, लेकिन एग्जाम के बाद घर नहीं लौटी. रहस्यमय तरीके से गायब हुई युवती की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने तत्काल थाने में दर्ज कराया, लेकिन तीन बाद भी थाने की पुलिस लापता युवती को तलाश नहीं पाई.
3 दिन बाद नहीं लौटी, तो परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई
रिपोर्ट के मुताबिय रहस्यमयी तरीके से लापता हुई युवती को परिजनों ने काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नही चला जिसके बाद परिजनों ने युवती के गुमशुदगी की शिकायत सुरखी थाने में दर्ज कराई है, लेकिन 3 दिन बाद भी जब युवती का कुछ पता नही चला, तो परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'
ये भी पढ़ें-Celebratory Firing: 10 लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक 100 राउंड फायरिंग, दहशत में आए लोग, वायरल हुआ वीडियो
सागर बस स्टैंड से आखिरी बार परिजनों को किया था कॉल
सुरखी थाने में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करने वाले परिजनों ने बताया कि लापता बेटी ने आखिरी बार सागर बस स्टैंड से कॉल किया था, जिसके बाद उसका संपर्क नहीं हुआ है. परिजनों ने बिलहरा ग्राम निवासी विकास अहिरवार और कमलेश अहिरवार पर बेटी के अपहरण की आशंका जताई है.
युवती के लापता होने के दिन से गायब है आरोपी दो युवक
परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी ने बताया था कि आरोपी विकास और कमलेश अहरिवार उसको परेशान करते थे. परिजनों ने बताया कि जिस दिन से उनकी बेटी गायब है, उसी दिन सेदोनों युवक भी इलाके से गायब है. उनको शक है कि उनकी बेटी को दोनों युवक जबरन कहीं भगाकर साथ साथ ले गए हैं.