विज्ञापन

Bank Loan: लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित

Bank Loan Bribe: पीड़ित पोल्ट्री फॉर्म ने बताया 12 लाख रुपए के लंबे लोन की प्रक्रिया के दौरान बैंक मैनेजर ने उसके पोल्ट्री फॉर्म से हर शनिवार देशी मुर्गा मंगवाकर दावतें उड़ाई, लेकिन लोन हीं दिया. पीड़ित ने बैंक मैनजर और अन्य बैंक कर्मियों पर कुल 39,000 का मुर्गा खाने का आरोप लगाया है.

Bank Loan: लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित
Bank manager eate chicket worth 39000

Bank Loan: बिलासपुर जिले में एक बैंक मैनेजर ने महीनों तक लोन का झांसा देकर एक पोल्ट्री फॉर्म संचालक का 39 हजार का मुर्गा खा लिया, लेकिन वादा करने के बाद भी मैनेजर ने पीड़ित को 12 लाख रुपए का लोन नहीं दिया. ठगा सा महसूस कर रहा पोल्ट्री संचालक अब न्याय के लिए अब बैंक के सामने बैठकर धरना दे रहा है. 

छत्तीसगढ़ के 32 मजदूरों को महाराष्ट्र में बना लिया बंधक, परिजनों ने एसपी-कलेक्टर से रो-रोकर लगाई गुहार

पीड़ित पोल्ट्री फॉर्म ने बताया 12 लाख रुपए के लंबे लोन की प्रक्रिया के दौरान बैंक मैनेजर ने उसके पोल्ट्री फॉर्म से हर शनिवार देशी मुर्गा मंगवाकर दावतें उड़ाई, लेकिन लोन हीं दिया. पीड़ित ने बैंक मैनजर और अन्य बैंक कर्मियों पर कुल 39,000 का मुर्गा खाने का आरोप लगाया है.

पीड़ित ने बैंक मैनेजर व अन्य बैंक कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप 

यह अजीबोगरीब मामला सरगवां गांव का है. पीड़ित पोल्ट्री फार्म संचालक रूपचंद मनहर ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) मस्तुरी शाखा के मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने 12 लाख रुपए का लोन देने का वादा किया था, लेकिन लोन के बहाने 39 हजार का मुर्गा डकार गए. पीड़ित ने बैंक मैनेजर व अन्य बैंक कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

पोल्ट्री फार्म के लिए पीड़ित ने बैंक से 12 लाख रुपए लोन मांगा था

रूपचंद ने बताया कि उन्होंने पोल्ट्री फार्म के विस्तार के लिए 12 लाख का लोन आवेदन किया था. बैंक मैनेजर ने लोन मंजूरी के लिए पहले 10% कमीशन मांगा, इसके बाद, हर शनिवार मुर्गा पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया. करीब दो महीने तक चलने वाली इन पार्टियों में बैंक मैनेजर ने कुल 38,900 के मुर्गे खाए गए, लेकिन लोन अभी तक  मंजूर नहीं किया.

MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!

पीड़ित पोल्ट्री फॉर्म संचालक रूपचंत मनहर ने बताया कि उसने बैंक मैनेजर को दावत में खिलाए मुर्गा पार्टी के सभी बिल संभाल कर रखे हैं. पीड़ित के मुताबिक बैंक मैनेजर अब न केवल लोन देने से इन्कार कर रहा है, बल्कि मुर्गों का पैसा लौटाने से भी मना कर रहा है.

 पीड़ित की SDM से गुहार, न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगा

परेशान रूपचंद ने एसडीएम से शिकायत की है और चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा. पीड़ित ने एसडीएम से कहा कि अगर दिसंबर तक बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो आत्मदाह  कर लेगा. हालांकि मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2', किसने कहा, 'यह कोई बड़ी बात नहीं'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close