Chhattisgarh Labour Hostage in Maharashtra: छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहना के 32 मजदूरों के महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर बंधकों को छुड़ाने की मांग की है. बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अंत निकट, 3 राज्यों की पुलिस ने इस बेस कैंप पर डाला डेरा, चक्रव्यूह में ऐसे फंसेंगे नक्सली?
32 मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाकर रखा गया है
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के नवगठित जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाया गया है. आरोप है कि नांदेड़ तहसील का ठेकेदार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 32 मजदूरों को अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लेकर गया था और अब उन्हें छत्तीसगढ़ वापस नहीं जाने दे रहा है.
मिर्ची तुड़ाई के लिए विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को ले गया था ठेकेदार
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को मिर्ची तोड़ने के काम के लिए ठेकेदार नांदेड़ तहसील लेकर गया था, लेकिन अब उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है. यही नहीं, ठेकेदार मजदूरों से जबरन गन्ना तुड़ाई का काम भी करवा रहा है. उन्हें गुलहल्ली गांव मेंहमेशा निगरानी में रखा जा रहा है.
MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!
बंधकों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है ठेकेदार
परिजनों ने बताया कि महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है और उन्हें पर्याप्त खाना-पानी भी दिया जाता है. बंधक बनाए गए मजदूरों को परिवार से बात नहीं करने दे रहा है. परिजनों के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है.
ठेकेदार मजदूरों को परिजनों से मोबाइल पर बात भी नहीं करने दे रहा
परिजनों के मुताबिक महाराष्ट्र में ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए गए में से किसी ने बंधक मजदूरों को वीडियो भेजकर अपनी बात परिजनों तक पहुंचाने से सफल हुआ, जिसके बाद मामले की शिकायत कलेक्ट्र कार्यालय तक पहुंचाई जा सकी है. मजदूरों के परिजनों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मजदूरों को लगातार छुड़ाने गुहार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जादू-टोना के शक में शख्स ने सैंकड़ों को उतारा मौत के घाट, चाकू-कुल्हाड़ी से 110 को काट डाला