विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

बैतूल : 35 गांव के किसानों का प्रदर्शन, रैली निकाल कर कहा- नहर दो या जहर!

किसानों ने बताया कि बांध बनने से पहले जब उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा था, तब उन्हें बताया गया था कि उनके गांव में सिंचाई के लिए नहर आएगी.

बैतूल : 35 गांव के किसानों का प्रदर्शन, रैली निकाल कर कहा- नहर दो या जहर!

मुलताई में किसान एक बार फिर आंदोलित है. किसानों की मांग है खेतों में सिंचाई के लिए पारस डोह डेम से नहर दो या फिर किसानों को ज़हर दो. मुलताई पहुंचे 35 गांव के एक हजार से ज्यादा किसानों की मांग है कि उन्हें पारसढोह एवं वर्धा बांध से नहर दी जाए यदि उन्हें नहर नहीं दे सकते तो उन्हें जहर दे दिया जाए. नहर के लिए आंदोलन कर किसानों का कहना है कि उन्हें जब तक कोई ठोस आश्वासन नही मिलता उनका आंदोलन जारी रहेगा.

किसानों ने बताया कि बांध बनने से पहले जब उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा था, तब उन्हें बताया गया था कि उनके गांव में सिंचाई के लिए नहर आएगी ओर उन्हें भरपूर पानी मिलेगा लेकिन बांध बनने के बाद अब उनको चला जा रहा है.

मुलताई में मासोद, दाँतोरा, सावंगी, बायगाव, शिरडी, चकोरा, गेहूबरसा, चिखली,रैयतवाड़ी, इटावा, रायआमला, आष्ठा, बलेगाव, मीरापुर,तिवरखेड़,वण्डली सहित 35 गांव के किसान आंदोलन के लिए पहुंचे हैं.

542n3ntg

गांव में नहर का आश्वासन दिए काफी वक्त गुजर गया. लेकिन किसानों को इंतजार खत्म नहीं हुआ.

आंदोलन कर रहे किसानों ने नया नारा दिया है "नहर दो या ज़हर दो." किसानों के मुताबिक गांव में पानी की कमी है. पानी नहीं होने से फसलें बराबर पैदा नहीं हो पाती है. बांध बनने से पहले उन्हें नेताओ ओर जिले के अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि उनके गांव गांव तक नहर पहुंचाएंगे. जिसके बाद ही उन्होंने अपनी जमीन प्रशासन को सौप दी थी अब बांध बनने के बाद और सर्वे पूरा होने के बाद भी उन्हें नहर दी जा रही है.

नहर की मांग को लेकर  पिछले 1 साल से किसान आंदोलन कर रहे है. किसानों की माने तो नहर के लिए गांव में सर्वे हुआ था एवं गड्ढे भी खोदे गए थे, लेकिन इसके बाद अचानक काम रोक दिया गया और नहर का लाभ दूसरे गांव के किसानों को दे दिया गया है.

किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग ही है कि किसानों की मांग पर कोई ठोस निर्णय लिया जाये ओर उचित कार्यवाई की जाए, जिससे समस्या का हल निकल सके. किसानों ने चेतावनी भी दी है कि समाधान नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
बैतूल : 35 गांव के किसानों का प्रदर्शन, रैली निकाल कर कहा- नहर दो या जहर!
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close