
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां आग लगने से घर के अंदर ही एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ जल गई. ये पूरा मामला बुधवार की देर शाम को देहात थाना क्षेत्र का है.
घर पर मां-बेटी ही थीं
दरअसल यहां डबरा में सिमरिया गांव वार्ड नंबर 01 में मनीषा बघेल और उसके दो साल की बेटी घर पर थे. उसका पति प्रावेट जॉब करता है. घटना के वक्त घर पर मां और बेटी ही थी. पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. बुधवार की देर शाम को अचानक आग लग गई. इस घटना में घर के अंदर ही मां और दो साल की बेटी जल गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें MP Congress: दिग्विजय समर्थकों ने खोला मोर्चा, मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का लगाया आरोप
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया. फिर जब अंदर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी. आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है.
ये भी पढ़ें यूट्यूब चैनल फ्लॉप हुआ तो महिला बनी चोरनी, सहेली के घर से उड़ाए 10 लाख के गहने, ऐसे खुला राज